लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट के संयुक्त तत्वाधान में सेक्टर ई कामर्शियल पॉकेट ग्राउंड अलीगंज में चल रहे हैं यूपी महोत्सव 2024 में 25 दिसंबर का दिन बहुत ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया गया। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई, ईसामसीह और क्रिसमस का पर्व पूरे महोत्सव प्रांगण में बहुत ही धूमधाम और उत्साहपूर्वक मनाया गया। पूरे महोत्सव में चारों तरफ क्रिसमस की धूम, क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज़, रंग बिरंगी लाइट, झूला, फूड जोन की मौज मस्ती और मौसम में आई हुई अपार भीड़ एक नई इबारत लिख रही थी।
सांस्कृतिक मंच पर कलाकारों द्वारा एक से एक बढ़कर नृत्य एवं गायन की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। नैत्री इंस्टीट्यूट ऑफ अकादमी की तृषा अग्रवाल, राजश्री भारती, नव्या श्रीवास्तव; ग्रुप डांस में कुणाल, शिव्या, हलीमा अमीन और प्रियांशु ने सबको रोमांचित किया।
वहीं यूपी महोत्सव की 12वीं सांस्कृतिक संध्या में 26 दिसंबर को एंजिल कार्मेल इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स ने जबरदस्त परफॉर्मेंस से सबका मन मोह लिया। कॉलेज के प्रबंधक नरेंद्र श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या किरण श्रीवास्तव और अध्यापिका निशा श्रीवास्तव व गार्गी सक्सेना के निर्देशन में स्टूडेंट्स ने बुम बुम, भांगड़ा, कव्वाली, डांडिया, महाभारत, राजस्थानी डांस, सोलो डांस, बंगाली डांस, शिव शक्ति, राधा कृष्ण, शिव तांडव और अंत में ग्रैंड फिनाले की धमाकेदार प्रस्तुति दी। जिसमें शालिनी शर्मा, कुमकुम, अलीशा, तनिष्क, खुशी, पीहू, शालिनी गुप्ता, पायल कनौजिया, रिया, जिया और तनु सहित अन्य स्टूडेंट्स शामिल थे।
द मेलोफाइल बैंड द्वारा शैलांक भारद्वाज, नवीन श्रीवास्तव, अक्षत जैन, उन्नति दुबे और अनीक्षा पांडे ने ऐसी समा बांधी कि लोग बैंड पर थिरकते रहे। मंच का बखूबी संचालन अथर्व तिवारी ने किया।
सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष एनबी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। महोत्सव मे प्रिया पाल (सांस्कृतिक मंच की अध्यक्ष), प्रीति लाल, इमरान और सरताज विशेष रूप से मौजूद रहे।