- उत्साह, मनोरंजन और रचनात्मक गतिविधियों का शानदार मेल
- फ़ैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में उम्र की सीमाओं से परे जाकर दिखाया सभी उम्र के प्रतिभागियों ने उत्साह
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फीनिक्स पलासियो ने क्रिसमस के अवसर पर अपने भव्य क्रिसमस कार्निवल के साथ उत्सव के शानदार आयोजन से शहर की शाम को चकाचौंध से सराबोर कर दिया। 24 और 25 दिसंबर को हुए दो दिवसीय आयोजन में उत्साह, मनोरंजन और रचनात्मक गतिविधियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस कार्निवल ने हर उम्र के लोगों को एक यादगार अनुभव दिया।
कार्निवल में तरह-तरह के कार्यक्रमों ने दर्शकों को आकर्षित किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों के साथ-साथ बुजु़र्ग़ों ने भी रचनात्मक ढंग से सजाई हुई मनमोहक पोशाकों का मनभावन प्रदर्शन किया। लाइव म्यूज़िक परफॉर्मेंस ने उत्सव के माहौल को और भी ख़ुशनुमा बना दिया। वहीं, रोमांचक स्कैवेंजर हंट ने परिवारों को मॉल में उत्साहपूर्वक घूमने और खोज के रोमांच का अनुभव करने का मौक़ा दिया। बच्चों और बड़ों ने सैंटा क्लॉज़ के साथ मुलाक़ात के अद्भुत पलों को बहुत पसंद किया।

विशेष परफ़ॉर्मेंस जैसे बटरफ्लाई गर्ल और शूटिंग स्टार्स ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। आर्ट और क्राफ़्ट प्रेमियों ने बैकपैक पेंटिंग, कस्टमाइज्ड सनग्लासेस, कैंडल मेकिंग, ग्लिटर फे़स पेंटिंग, ब्रेसलेट मेकिंग और “डेकोरेट योर ओन विंग्स” जैसी ऐक्टिविटीज़ में भाग लेकर अपने उत्सव को और ख़ास बना लिया।
इस शानदार आयोजन की सफलता पर बात करते हुए, फ़ीनिक्स मिल्स के सीनियर सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने कहा, “हमारे लिए क्रिसमस कार्निवल खु़शियों और एकजुटता के उत्सव के आयोजन का बेहतरीन अवसर रहा। इस आयोजन को मिले ज़बर्दस्त रिस्पॉन्स ने हमें बहुत उत्साहित किया। फीनिक्स पलासियो हमेशा से ही समुदाय को क़रीब लाने वाले अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है।”
दोपहर 12 बजे से लेकर रात 9 बजे तक चले क्रिसमस कार्निवल का ये उत्सव लखनऊ में उत्साह की भावना को जीवंत करते हुए सभी दर्शकों के लिए इस वर्ष को यादगार पलों के साथ विदा करते हुए नए वर्ष की बेहतरीन शुरुआत करने में भी सफल रहा।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal