Thursday , January 9 2025

चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन : उत्तर प्रदेश महोत्सव में भरी “हौसलों की उड़ान”, सम्मानित हुई हस्तियां

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से सोमवार को सीतापुर रोड, भिटौली क्रासिंग के पास चल रहे उत्तर प्रदेश महोत्सव में “हौसलों की उड़ान“ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवा बिजनेसमैन आरव पाण्डेय, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट सीमा श्रीवास्तव, अनुष्का श्रीवास्तव, बानी चावला, करवा क्वीन प्रतिमा सोनकर, हाइकोर्ट की शीलू श्रीवास्तव के साथ चैतन्य वेलफेयर की युवा टीम की सदस्य फ्लोरेंस पाठक, खुशी मौर्य, दीक्षा वर्मा, श्वेता शर्मा, अनामिका यादव, आस्था चौरसिया, अभिषेक सैनी व सविता को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री भाजपा शिव भूषण सिंह, वरिष्ठ आईएएस हीरा लाल, वरिष्ठ लेखिका अलका प्रमोद, वन स्टाप सेंटर प्रभारी अर्चना सिंह द्वारा फाउंडेशन की अध्यक्ष ओम सिंह की काव्य संग्रह “रंग इनमें तुम ही भरना” का लोकार्पण किया गया।

फ्लोरेंस पाठक ने रश्मिरथी का प्रभावशाली ढंग से सुनाया।
बानी चावला ने अपनी मधुर आवाज से गीत सुनाकर सभी का दिल जीत लिया। ओम सिंह ने बताया कि चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन वर्ष 2016 से कर रहा है, जिसके अंतर्गत बेटियों और महिलाओं को हर संभव सहायता प्रदान की जाती है। साथ ही उनके हौसलों को उड़ान दी जाती है। पवन सिंह ने शानदार मंच संचालन किया।