Sunday , February 23 2025

Honda मोटरसाइकिल ने लॉन्च की नई 2025 SP160

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज नई SP160 को लॉन्‍च किया है, जो OBD2B मानकों के अनुरूप है। आज के जमाने के राइडर के लिए बनाई गई, इस अपडेटेड SP160 में अत्याधुनिक तकनीक, आकर्षक डिजाइन और उन्नत खूबियों का शानदार संयोजन किया गया है। नई 2025 होंडा SP160 की शुरुआती कीमत (एक्‍स-शोरूम दिल्‍ली) 1,21,951 रुपये है।
अपडेटेड SP160 को पेश करते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्‍टर, प्रेसिडेंट और सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा, ‘‘हम नई OBD2B अनुपालक (निर्धारित मानकों कें अनुरूप) अपडेटेड SP160 को पेश करते हुए बहुत खुश हैं। अपने लॉन्‍च के महज एक साल के भीतर, SP160 ग्राहकों के बीच बहुत लोकप्रिय हो गई है। अब OBD2B मानकों का पालन करने वाले इंजन और होंडा रोडसिंक ऐप के जरिए ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी एवं टीएफटी डिस्‍प्‍ले जैसी आधुनिक खूबियों के साथ, SP160 हमारे ग्राहकों के गाड़ी चलाने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए तैयार है।’’
इस लॉन्‍च के बारे में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग डायरेक्‍टर योगेश माथुर ने कहा, “SP160 बोल्‍ड बनने की चाहत रखने वाले महत्‍वाकांक्षी युवा राइडर्स द्वारा प्रेरित है। अपनी आधुनिक डिजाइन, विभिन्‍न फीचर्स से लैस टेक्‍नोलॉजी और असाधारण मूल्‍य के साथ, नई SP160 युवा, टेक-सेवी ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेगी जोकि स्‍टाइल के साथ-साथ शानदार फंक्‍शन वाली बाइक चाहते हैं। हमारा मानना है कि अपडेटेड SP160 का लॉन्‍च 160cc के प्रीमियम यात्री वर्ग में नए मानक स्‍थापित करेगा।’’