Sunday , February 23 2025

यूपी महोत्सव : मो. रफी के सदाबहार गीतों के नाम रही दसवीं शाम

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट द्वारा आयोजित यूपी महोत्सव के दसवें दिन मंगलवार को अचानक मौसम बदलने के बावजूद भीड़ रही। वहीं अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष एनपी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया।

सांस्कृतिक मंच से मोहम्मद रफ़ी की 100वीं वर्षगांठ सेलिब्रेट की गई। गायकों ने मोहम्मद रफ़ी के गाए हुए सदाबहार नगमे प्रस्तुत किए। दीपक बनर्जी ने- दिल बेकरार सा है और यहां मैं अजनबी हूं सुनाया। नारायण चांदवानी- ने रंग और नूर की बारात किसे पेश करूं और है दुनिया उसी की ज़माना उसी का, अविनाश ने आने से उसके आए बहार, तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है, दिनेश कुमार ने आ जा रे आ ज़रा और जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा, सीमा श्रीवास्तव ने जाइए आप कहां जाएंगे, बीके श्रीवास्तव ने तेरी याद दिल से भुलाने चला हूं और हमने तुझको प्यार किया है सुनाया।