Friday , December 27 2024

अटल खेल महोत्सव के विजेताओं को केंद्रीय रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अटल युवा कुंभ महोत्सव के अवसर पर क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित अटल खेल महोत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्टिफिकेट, मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहाकि विपरीत परिस्थितियों में भी बच्चों ने अपना संयम और अनुशासन नहीं छोड़ा। साथ ही संदेश दिया कि यही अनुशासन जीवन में उच्चायम स्थापित करने के लिए सदैव मददगार होगा।

•   खो-खो (सीनियर गर्ल्स):
•   विजेता टीम: गांधी क्लब
•   कप्तान: रचना सिंह

•   फुटबॉल (सीनियर गर्ल्स):
•   विजेता टीम: गोमती नगर टीम ग्रीन
•   कप्तान: निधि सिंह

•   कबड्डी (सीनियर गर्ल्स):
•   विजेता टीम: भारत स्पोर्ट्स अकादमी
•   कप्तान: अंजलि

•   वॉलीबॉल (सीनियर गर्ल्स):
•   विजेता टीम: लखनऊ यूनिवर्सिटी
•   कप्तान: नूतन कुमारी

बास्केटबॉल ( जूनियर गर्ल्स)
विजेता टीम :- सेंट जोसेफ कॉलेज, लखनऊ
कप्तान :- श्री अवस्थी

रस्साकसी ओपन वर्ग (बालक एवं बालिका)
विजेता टीम – सेंट जोसेफ कॉलेज, लखनऊ
कप्तान – अंश एवं प्रतिष्ठा राव

उक्त अवसर पर क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी अवनीश कुमार सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद पांडे, प्रांतीय मंत्री अभिषेक कौशिक अनुज, संजय, संदीप, अनुज तिवारी एवं क्रीड़ा भारती लखनऊ महानगर के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल उपस्थित रहे।