Friday , January 24 2025

यूपी महोत्सव : भा रहे हैं तरह तरह के उत्पाद, जमकर हो रही बिक्री

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे यूपी महोत्सव देश के विभिन्न राज्यों के स्टॉल धारकों द्वारा अपने उत्पाद की बिक्री की जा रही है। वहीं स्थानीय स्तर के टेराकोटा फर्नीचर, कालीन, कंबल, रजाई, बेडशीट, प्लास्टिक की आधुनिक कुर्सियां मेज सभी वर्गों के लिए गर्म कपड़े सस्ते दामों में उपलब्ध है।

नौवें दिन सोमवार को प्रीति लाल के निर्देशन में अर्चना मिश्रा ने सांसों की जरूरत है, पुष्पा द्विवेदी ने मेरी छोड़ो ना भैया, शशि चतुर्वेदी ने सूरजमुख ना जइबे प्रस्तुत किया। अनिका फिल्म एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले अनिका श्रीवास्तव, निवेश अग्रवाल, अन्वी अग्रवाल ने प्रस्तुति दी। रामकृष्ण नृत्य समूह के डॉक्टर फ़राज़ मनीष त्रिपाठी शेखर ने शानदार प्रस्तुतियों से सबको खूब रोमांचित किया।

लोकगायिका प्रीति लाल ने लागल यूपी महोत्सव छोड़ा गर्व के झमेला, सैयां बड़ा बेईमान रे हमरी कदर न जानी इत्यादि लोकगीत गाकर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। मंच का बखूबी संचालन अथर्व तिवारी ने किया। यूपी महोत्सव में राज्य सूचना आयुक्त सतेंद्र प्रकाश गुप्ता ने सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया।