- उत्तर प्रदेश में लखनऊ और प्रयागराज में रोजगार मेलों का हुआ आयोजन
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश में 45 स्थानों पर रोजगार मेलों को संबोधित करते हुए सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 71,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
प्रधानमंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे कल देर रात कुवैत से लौटे हैं। इस यात्रा के दौरान उन्होंने भारतीय युवाओं और पेशेवरों के साथ व्यापक चर्चा की और यह बहुत ही सुखद संयोग है कि लौटने के बाद उनका पहला कार्यक्रम देश के युवाओं के साथ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश के हजारों युवाओं के लिए एक नई शुरुआत है। आपके वर्षों के सपने पूरे हुए हैं, वर्षों की मेहनत रंग लाई है। 2024 का यह जाने वाला वर्ष आपके लिए नई खुशियां लेकर आए। मैं आप सभी को और आपके परिवारों को हार्दिक बधाई देता हूं।
प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार रोजगार मेलों जैसी पहलों के माध्यम से भारत की युवा प्रतिभाओं के पूर्ण उपयोग को प्राथमिकता दे रही है। पिछले 10 वर्षों में, विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में सरकारी नौकरियां प्रदान करने के लिए एक ठोस प्रयास किया गया है। प्रधानमंत्री ने बताया कि आज 71,000 से अधिक युवाओं को उनके नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं। श्री मोदी ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष में लगभग 10 लाख स्थायी सरकारी नौकरियां प्रदान की गई हैं और यह एक उल्लेखनीय रिकॉर्ड है। ये नौकरियां पूरी पारदर्शिता के साथ दी जा रही हैं और नए भर्ती हुए लोग समर्पण और ईमानदारी के साथ देश की सेवा कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी देश का विकास उसके युवाओं की कड़ी मेहनत, क्षमता और नेतृत्व पर निर्भर करता है। भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि देश की नीतियां और निर्णय अपने प्रतिभाशाली युवाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसी पहलों ने युवाओं को सबसे आगे रखा है।
श्री मोदी ने कहा कि भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। आज, भारतीय युवा नए आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। वे हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। आज स्टार्टअप प्रारंभ करने वाले युवा उद्यमियों को एक मजबूत समर्थन प्रणाली का लाभ मिलता है। इसी तरह, खेलों में करियर बनाने वाले युवाओं को विश्वास है कि वे असफल नहीं होंगे क्योंकि अब उन्हें आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं और टूर्नामेंटों का समर्थन मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश विभिन्न क्षेत्रों में बदलाव के दौर से गुजर रहा है, मोबाइल विनिर्माण के क्षेत्र में दूसरा सबसे बड़ा देश बन चुका है। भारत अक्षय ऊर्जा, जैविक खेती, अंतरिक्ष, रक्षा, पर्यटन और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी प्रगति कर रहा है, नए अवसरों का सृजन कर रहा है और प्रत्येक क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
लखनऊ में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर परिसर बिजनौर में आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने बीएसएफ, रेलवे, बैंकिंग और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी 1300 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश के युवाओं को रोजगार देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत अगले पांच वर्षों में देश के लगभग 1 करोड़ युवाओं को देश की बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप, प्रशिक्षण और अनुभव प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि स्किल इंडिया मिशन के तहत अब तक 1.3 करोड़ लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया गया है। इसके साथ ही, केंद्र सरकार ने भारतीय कौशल संस्थान की स्थापना की है, जिसका उद्देश्य युवाओं की रोजगार क्षमता को बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि भारतीय कौशल संस्थान में युवाओं को अत्याधुनिक तकनीकों जैसे फैक्ट्री ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डेटा एनालिटिक्स, और एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि भारतीय युवाओं को हर दिशा में रोजगार के अवसर मिल सकें।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’, ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसी योजनाओं के तहत भी युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने भारत के सरकारी तंत्र में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की तारीफ करते हुए कहा कि विकसित देशों के बीच भी भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को सराहा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्राथमिकता है कि देश के युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा का सकारात्मक रूप से सदुपयोग हो, ताकि देश को एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत बनाया जा सके।
वहीं प्रयागराज में भी आज केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, ग्रुप केंद्र में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोजगार मेले की मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अनुप्रिया पटेल ने कार्यक्रम में शामिल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में शुरू हुए रोजगार मेले की शुरुआत देश को आगे बढ़ाने की एक यात्रा है। देश में जब रोजगार मेले की शुरुआत हुई तो इस श्रृंखला में 10 लाख लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया था और आज लगभग 8 लाख नौकरी दी जा चुकी है और आज देश के 45 स्थानों पर 71 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे है। इस अवसर पर उन्होंने अपना संबोधन देते हुए नियुक्ति पत्र प्राप्त कर रहे युवक युवतियों से कहा कि देश में एक वह भी दौर था जब किसी भी नौकरी में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने से लेकर समापन तक लंबा इंतजार किया जाता था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस प्रक्रिया को तेजी करते हुए साल भर के अंदर पारदर्शी तरीके से नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं। भारत युवा शक्ति पर गौरव करता है, विकसित भारत में युवा शक्ति का अहम योगदान है आगामी 25 वर्षों में इस लक्ष्य को युवा शक्ति के माध्यम से पूरा करेंगे। शिक्षा कौशल एवं योग्यता से युवा आगे बढ़ सकते है।
इस अवसर पर सशस्त्र बल एवं अन्य विभागों के चयनित 697 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इनमें केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (507), सशस्त्र सीमा बल (15), केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (30), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (41), असम राईफल (40) रेलवे (20), बैंक (22), पोस्ट आफिस (22) अभ्यर्थी शामिल थे।