लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फन जोन हो, फूड जोन हो या स्टॉल, सेक्टर ई कमर्शियल पॉकेट ग्राउंड अलीगंज में चल रहे यूपी महोत्सव में आठवें दिन रविवार को हर तरफ भीड़ दिखी। बच्चे हो या बड़े, सभी ने जमकर मस्ती और खरीदारी की।
वहीं सांस्कृतिक संध्या में प्रीति लाल और उनकी टीम ने एक से बढ़कर एक अवधी लोकगीत तथा शाने अवध के माध्यम से जबरदस्त प्रस्तुति दी।

सर्वप्रथम प्रीति लाल ने गणेश वंदना ओम गणपति नमो नमः पहले मैं गणेश गौरी मनाऊं से कार्यक्रम का आगाज किया। मनोज कुमार शर्मा ने कभी-कभी मेरे दिल में, जीना यहां, आ लौट के, प्रीति लाल ने कहीं करती होगी, फूल तुम्हें, किसी राह में, आकांक्षा ने चले जाना, डीके श्रीवास्तव ने मैं तो एक ख्वाब हूं, जिंदगी ख्वाब है सुनाया। आकांक्षा ने धारा दिल की नजर से, मांग के साथ, हमसफर मेरे आजा रे अब, सुधीर श्रीवास्तव ने पुकारता चला हूं, जिस गली में तेरा, एक प्यार का नगमा है, हम तुम चोरी से जैसे गीत प्रस्तुत किए। अवधी लोकगीत को सुनाकर चित्रा श्रीवास्तव, गीता निगम और शशि सिंह ने भारतीय परंपराओं को जीवंत किया।

आस्था शर्मा, सिद्धि सिंह, अनुष्का सिंह, दीक्षा वर्मा, भव्य त्रिपाठी, तेजस्वी ने राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी। संजय श्रीवास्तव और उनकी टीम ने यह दिल है पागल, जानम देख लो, टिप टिप बरसा पानी, नजर के सामने जावेद, हरीश, सलीम, इदरीश, यशस्वी श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, अर्चना, गुड्डू ने भी प्रस्तुति दी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal