लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। श्री श्री राधारमण बिहारी, लखनऊ इस्कॉन में हर रविवार सुबह बच्चों की विशेष संस्कारशाला कक्षा आयोजित की जा रही है। मंदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु की धर्मपत्नी अचिंत्य रुपिणी के निर्देशन में आज बच्चों की स्पेशल आध्यात्मिक कक्षा हुई। जिसमें बच्चों ने भीष्म पितामह का जीवन परिचय संक्षिप्त में समझा।
सभी बच्चों ने पवित्र हरे कृष्ण महामंत्र का जप भी किया। साथ में गुरु परम्परा, हरे कृष्ण महामंत्र, मृदंग प्रणाम मंत्र और पंच तत्व मंत्र सीखा। कक्षा के अंत में सभी बच्चों ने स्वादिष्ट आलू डोसा व सेब प्रसादम् का आनन्द लिया।