Wednesday , January 22 2025

यूपी महोत्सव : एसडी मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सेक्टर ई कामर्शियल पॉकेट अलीगंज में चल रहे 17वें यूपी महोत्सव की सातवीं सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी के साथ एसडी मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक एसएस प्रसाद एवं हर्षिता जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष एनबी सिंह ने मुख्य अतिथि को पौधा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि एमएलसी उमेश द्विवेदी ने कहा कि जिस तरह से एसडी डिजिटल वर्ल्ड में महोत्सव एवं प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को जोड़ा जा रहा है वह सराहनीय कदम है। अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि महोत्सव में हमेशा लखनऊवासियों का प्यार व सहयोग मिलता है।

यूपी महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में एसडी मेमोरियल पब्लिक इंटर कॉलेज के बच्चों ने प्रज्ञा मिश्रा (प्रधानाचार्य) के नेतृत्व में अद्भुत एवं शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। तत्पश्चात आज हमारी छुट्टी है, गरबा, ढाक बजे शंख बजे बंगाली नृत्य, राधे राधे समूह नृत्य, फनी डांस, मैंने पायल है छनकाई, यूपी वाला ठुमका, पंजाबी गाना घूमर सय ई, कैसे की थाली पिंगा नगाड़े संग ढोल, सॉरी सॉरी, राजस्थानी मेरा वाला डांस, मैया यशोदा, केसरी रंग सजाया की प्रस्तुति दी।