Saturday , December 21 2024

23 दिसंबर को संभल जायेगा हिन्दू महासभा त्रिदंडी का प्रतिनिधि मंडल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी का एक प्रतिनिधि मंडल 23 दिसंबर को संभल जायेगा। प्रतिनिधिमंडल द्वारा उप जिलाधिकारी सम्भल वंदना मिश्रा एवं डिप्टी एसपी अनुज चौधरी को सनातन धर्म के प्रति सच्ची श्रद्धा और कर्तव्यनिष्ठा के लिए सम्मानित किया जाएगा।

पार्टी मुख्यालय के प्रभारी प्रमोद त्रिवेदी के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के निर्देश पर बदायूं जिला अध्यक्ष शिवम शर्मा के नेतृत्व में अखिल भारत हिन्दू महासभा (त्रिदंडी) की टीम सम्भल जाएगी।

टीम में पश्चिमांचल अध्यक्ष सौरभ कुमार सिंह, प्रदेश मंत्री विपिन कुमार सिंह, पश्चिमांचल उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, विधि परामर्शदाता एडवोकेट विकास उपाध्याय, नगर अध्यक्ष उझानी ऋषभ गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष बहिन रोशनी शंखवार आदि सदस्यगण रहेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री त्रिवेदी ने बताया कि संभल के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र में जिस तरह से सनातन हितों की रक्षा करते हुए कदम उठाए हैं वह बेहद सराहनीय है और इसके लिए वह सम्मान पाने के प्रबल दावेदार है।