Wednesday , January 22 2025

उत्तर प्रदेश महोत्सव : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीतापुर रोड, भिठौली सर्कस ग्राउंड पर चल रहे 9वें उत्तर प्रदेश महोत्सव के तीसरे दिन राष्ट्रीय संगठन एन्टी क्राइम एन्टी करप्शन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में चौकी इंचार्ज अजीजनगर सबइंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह, सबइंस्पेक्टर चंद्रभान यादव, कांस्टेबल जितेंद्र पाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मंडलीय सांस्कृतिक प्रभारी सविता सक्सेना और विजय गुप्ता ने किया। शुभम सिन्हा और गरिमा अवस्थी का नृत्य, गायन में संजय श्रीवास्तव ने जरा देर ठहरो राम, मंजू माही ने अफसाना लिख रही, हेमंत कुमार सोचेंगे तुम्हें प्यार, प्रिया ने अपना रूप रंग सजाऊ, तरुण लखनवी की कॉमेडी, जेपी जूनियर राजू, अंकिता के गीत, अमित की मिमक्री के साथ हेमा तिवारी, जानकी वोहरा, मीना बिष्ट, प्रिया बिष्ट, मीना डोंगी, दीपा भाकुनी, नीम जोशी और आदित्य भटनागर आदि कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। विजय गुप्ता और शैलेन्द्र मोहन ने भी कई गीत प्रस्तुत किये।

उत्तर प्रदेश महोत्सव में प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आये उत्पाद के स्टाल ना केवल लोगों को लुभा रहे हैं बल्कि उत्सव में सिंगापुर एयर लाइंस के मॉडल विमान से प्रवेश करने वाले दर्शक रोमांचित महसूस कर रहे है।

इस अवसर पर डॉ. अमित सक्सेना, डॉ. अर्चना सक्सेना, रोमा श्रीवास्तव, अनूप सक्सेना, शैलेन्द्र मोहन, संजीव सक्सेना, मंजूषा श्रीवास्तव, राजेन्द्र यादव, शैलेश श्रीवास्तव, विजय गुप्ता, दिनेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।