- सांस्कृतिक संध्या से सजी शाम, उमड़ी दर्शकों की भीड़
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीतापुर रोड, भिटौली सर्कस ग्राउंड पर 9वां उत्तर प्रदेश महोत्सव गंगा आरती के साथ मंगलवार को शुरू हो गया। गंगा आरती के पश्चात इशिका श्रीवास्तव ने राम स्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज कर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ. नीरज बोरा, सिधौली विधायक मनीष रावत ने किया।
महोत्सव में प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आये उत्पाद के स्टाल न केवल लोगों को लुभा रहे हैं, बल्कि उत्सव में सिंगापुर एयर लाइंस के मॉडल विमान से प्रवेश करने वाले दर्शक रोमांचित महसूस कर रहे है।
उद्घाटन के अवसर पर डॉ. अमित सक्सेना, आमिर सिद्दीकी, डॉ. अर्चना सक्सेना, रोमा श्रीवास्तव, दिव्या शुक्ला, पंकज तिवारी, अनूप सक्सेना, शैलेन्द्र मोहन, मोहित, तेजस्विनी, विजय गुप्ता, दिनेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal