Wednesday , January 22 2025

TITAN : अपनी 40वीं सालगिरह के मौके पर विंग कमांडर राकेश शर्मा को दिया सम्मान

  • ब्राण्ड ने भारत के इतिहास के गौरवशाली पलों का जश्न मनाया

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्कृष्टता के चार दशकों का जश्न मनाते हुए टाइटन वॉचेज़ ने अपनी 40वीं सालगिरह के मौके पर भारत की ऐतिहासिक उपलब्धियों में से एक – अंतरिक्ष यात्रा करने वाले पहले भारतीय विंग कमांडर राकेश शर्मा की ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा को सम्मान दिया है। 1984 में अंतरिक्ष यान सोयुज़ टी-11 की यात्रा के साथ अंतरिक्ष से धरती को देखते हुए श्री शर्मा ने इतिहास रच दिया। जब उनसे पूछा गया कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है, तब उन्होंने बेहद लोकप्रिय शब्द कहे ‘सारे जहां से अच्छा’। भारत को एकजुट करने वाले ये शब्द लाखों दिलों को छू गए।

चालीस साल बाद, टाइटन अपनी कारीगरी एवं इनोवेशन की धरोहर का जश्न मना रहा है, इस मौके पर ब्राण्ड ने ब्रह्मांड से प्रेरित लिमिटेड एडीशन घड़ी ‘युनिटी वॉच’ का लॉन्च किया है, जो इस अनूठी कहानी को बयां करती है। युनिटी वॉच अंतरिक्ष से धरती के दृश्य के बारे में श्री शर्मा के दृष्टिकोण से प्रेरित है- जो देश की एकजुटता और असीमित संभावनाओं का प्रतीक है। उसका नाम मानवता एवं भावी एकजुटता के सपनों से जुड़ी दुनिया के दृष्टिकोण की अभिव्यक्ति करता है।

बैंगलुरू के लुपा में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान टाइटन ने कलेक्शन की पहली युनिटी वॉच, विंग कमांडर राकेश शर्मा को भेंट में दी। इस कलेक्शन में सीमित 300 पीसेज़ लाए जांएगे। श्री शर्मा ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा की यादगार कहानियां सुनाते हुए मौजूद उपस्थितगणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष से धरती के नज़ारे कैसे थे- जो बिना किसी सीमा के धरती की एकजुटता को दर्शाते हैं। टाइटन की डिज़ाइन टीम ने भी इस स्मारक घड़ी के निर्माण के पीछे की प्रक्रिया को दर्शाया। इस चर्चा ने अंतरिक्ष अन्वेषण और घड़ी निर्माण दोनों में आवश्यक सटीकता और इंजीनियरिंग पर रोशनी डाली तथा प्रेरणा एवं जोश से भरपूर माहौल का निर्माण किया। चर्चा के दौरान ‘मेक इन इंडिया’ दृष्टिकोण को भी दर्शाया गया, जो टाइटन की घड़ी निर्माण यात्रा और अंतरिक्ष अन्वेषण में भारत की प्रगति का प्रतीक है।

लॉन्च के अवसर पर राहुल शुक्ला (वाईस प्रेसिडेंट एवं सीएसएमओ, टाइटन वॉचेज़) ने कहा, ‘‘चार दशकों से टाइटन ने भारत की आत्मा को हर घड़ी में बुना है। इस साल हम गर्व के साथ विंग कमांडर राकेश शर्मा की ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा की 40वीं सालगिरह का जश्न मना रहे हैं- एक ऐसा पल जिसने असीमित महत्वाकांक्षाओं के साथ भारत को एकजुट कर दिया था। हमारी इन-हाउस टीम द्वारा निर्मित युनिटी वॉच ‘मेक इन इंडिया’ के इनोवेशन एवं कारीगरी का प्रतीक है। यह अंतरिक्ष, विज्ञान तथा घड़ी निर्माण में हमारी कारीगरी का जश्न मनाती है, और भारत की धरोहर को सम्मान देती है। इस लॉन्च के साथ हम ऐसी घड़ियों के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है, जो भारत की आगे बढ़ने की भावना को मूर्त रूप दे और इसका जश्न मनाए।’’

लॉन्च के अवसर पर विंग कमांडर राकेश शर्मा ने कहा, ‘‘जब आप अंतरिक्ष से धरती को देखते हैं, तो समय के मायने बदल जाते हैं। चालीस साल पहले जब मैंने वहां से धरती को देखा- उस समय मुझे कोई सीमाएं नहीं दिखती हैं, पूरी धरती एक थी। समय आ गया है कि हम अपने पुराने हो चुके सामाजिक मॉडल पर फिर से काम करें और एक साथ मिलकर हमारी इस खूबसूरती धरती को भावी पीढ़ियों के लिए सुरक्षित बनाएं। ये देखकर अच्छा लगता है कि टाइटन ने युनिटी वॉच के माध्यम से इसी परिप्रेक्ष्य को प्रस्तुत किया है। इसका सेलेस्टियल डायल हमारे प्रिय भारत का प्रतीक है और घड़ी के अंक हमें यादि दिलाते हैं कि हम समय को सैकण्ड नापते हैं, वहीं प्रगति का माप हमारे द्वारा हासिल शांति के आधार पर करते हैं। ये घड़ियां न सिर्फ एक अंतरिक्ष यात्रा की याद दिलाती हैं बल्कि सितारों तक पहुंचने की हर भारतीय की क्षमता का जश्न भी मनाती हैं।’’

युनिटी वॉच के साथ टाइटन ने कारीगरी और इनोवेशन को नया आयाम दिया है। अपनी पहले कंसील्ड ऑटोमेटिक घड़ी का अनावरण किया है- एक मास्टरपीस जो भव्यता और बेहतरीन डिज़ाइन का प्रतीक है। मिडनाईट ब्लू में इसका शानदार डायल भारत के विस्तृत नज़ारे को दर्शाता है, जो विंग कमांडर राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष से देखा था। इसे देशभक्ति का भाव देते हुए घण्टे की सुई को तिरंगे के रंगों- नारंगी, सफेद और हरे में बनाया गया है। रॉकेट शेप की सैकण्ड की सूई श्री शर्मा की ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा की याद दिलाती है। प्रीमियम डीप ब्लू लैदर स्टै्रप और सेलेस्टियल डायल डिज़ाइन गौरव का अनुभव देता है। इस असाधारण सम्मान को पूर्ण करते हुए घड़ी के पिछले हिस्से में श्री शर्मा का प्रतिष्ठित वक्तव्य ‘सारे जहां से अच्छा’ दिया गया है, साथ ही ऐतिहासिक अंतरिक्ष अभियान की तारीख भी दी गई है- कुल मिलाकर यह घड़ी भारत की असीमित महत्वाकांक्षाओं और उपलब्धियों का जश्न है।

टाइटन गर्व के साथ घड़ी प्रशंसकों के लिए यह घड़ी लेकर आया है, जो टाइटन के चुनिंदा स्टोर्स, ऑनलाईन उपलब्ध है, और हर व्यक्ति को इस ऐतिहासिक गाथा को संजोने का मौका देती है।