Wednesday , December 18 2024

‘ग्रीन चैंपियन ऑफ द ईयर’ अवार्ड 2024 से सम्मानित किए गए यावर अली शाह

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गुरुग्राम में एपेरल रिसोर्सेस द्वारा आयोजित सस्टेनेबल एनएक्सटी अवार्ड्स 2024 में एएमए हर्बल ग्रुप के को-फाउंडर और सीईओ यावर अली शाह को ‘ग्रीन चैंपियन ऑफ द ईयर’ अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके और उनकी टीम द्वारा पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया। विशेष रूप से, वस्त्र उद्योग में प्राकृतिक रंगों के उपयोग को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों को मान्यता दी गई।

श्री शाह ने अपनी इस सफलता को अपनी टीम के सामूहिक प्रयास और उनके 27 वर्षों के लंबे सफर का परिणाम बताया। उन्होंने इसे क्रिकेट मैच की तरह बताया, जिसमें मजबूत शुरुआत और धैर्य से खेलना सफलता की कुंजी होती है। उनकी टीम ने प्राकृतिक रंगों को मुख्यधारा में लाने और उनके औद्योगिक उपयोग को प्रोत्साहित करने का लक्ष्य रखा। इसके लिए “एक्सट्रैक्ट फॉर्म ऑफ नैचुरल डाईज” जैसी अत्याधुनिक तकनीक विकसित की गई, जो रंगाई की प्रक्रिया को तेज और अधिक प्रभावी बनाती है।

उन्होंने “बेस्ट आउट ऑफ द वेस्ट” सिद्धांत को अपनाते हुए प्राकृतिक और औद्योगिक कचरे का उपयोग करके टिकाऊ रंग विकसित किए। उनकी टीम ने ‘बायो इंडिगो टी एम ट्रेडमार्क’ नामक जैविक रूप से तैयार किया गया पहला तरल नैचुरल इंडिगो लॉन्च किया, जो उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इसके साथ ही, प्राकृतिक रंगों की रंगाई प्रक्रिया को 2-3 दिनों से घटाकर केवल 4-5 घंटे तक सीमित करने का नवाचार किया गया। इन उत्पादों को जीओटीएस वर्जन 7.0 और जेडडीएचसी लेवल 3 जैसे अंतरराष्ट्रीय प्रमाणपत्र प्राप्त हुए हैं।

श्री शाह ने अपनी टीम के योगदान को भी सराहा और कहा, “एक खिलाड़ी अकेला कुछ नहीं कर सकता। हमारी आर एंड डी टीम ने प्राकृतिक रंगों की स्थिरता, तीव्रता और विभिन्न प्रकार की मशीनों के साथ उनकी अनुकूलता सुनिश्चित करने के लिए नई विधियां विकसित की हैं।”

एएमए हर्बल ग्रुप ने अपने टिकाऊ दृष्टिकोण के जरिए सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) जैसे गरीबी उन्मूलन, भूख मिटाना, साफ पानी की उपलब्धता, और जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई को भी प्रोत्साहित किया है। ‘अमेजिंग फार्म’ के माध्यम से जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे जल और ऊर्जा की बचत के साथ-साथ किसानों को आर्थिक लाभ मिल रहा है।

इस यात्रा को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी सराहना मिली है। आईटीएमए 2023, मिलान में प्रस्तुत किए गए उनके शोध पत्रों ने ऊर्जा-कुशल प्राकृतिक रंगाई और सर्कुलर प्रोडक्शन के महत्व को रेखांकित किया। साथ ही, डन एंड ब्रैडस्ट्रीट की “लीडिंग एसएमईज इन इंडिया” रिपोर्ट में भी उनके प्रयासों को स्थान मिला।

2024 में प्राप्त “ईटी ज्वेल-लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड” और 2023 का “टाइम्स बिजनेस अवार्ड” उनके नवाचारों और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। श्री शाह और उनकी टीम का यह सफर यह दर्शाता है कि जब टिकाऊ विकास और समर्पण साथ चलते हैं, तो असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। उनकी टीम का सामूहिक दृष्टिकोण यह साबित करता है कि सही दिशा में निरंतर प्रयास कैसे बड़ी सफलता में परिवर्तित हो सकते हैं।