Wednesday , January 22 2025

यूपी महोत्सव 2024 : आरबीआई पवेलियन का शुभारंभ, मिलेगी बैंकिंग सेवाओं की जानकारी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सेक्टर – ई सीतापुर रोड योजना में चल रहे 17वें यूपी महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक पंकज कुमार, महाप्रबंधक सोनाली दास और उप महाप्रबंधक सुनील कुमार दास ने आरबीआई पवेलियन का फीता काटकर उद्घाटन किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष एनबी सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया।

क्षेत्रीय प्रबंधक एवं महाप्रबंधक ने यूपी महोत्सव की निरंतर बरकरार सफलता के लिए आयोजक मंडल को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। उन्होंने बैंकिंग प्रणाली एवं उससे जुड़ी खूबियां एवं आम जनता को होने वाली समस्या के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरबीआई कहता है कि जानकार बनिए और सतर्क रहिए। इस सिद्धांत पर यदि हम बैंकिंग प्रणाली को प्रयोग में लाते हैं तो समस्या नहीं आएगी। आरबीआई सहित सभी बैंक आम जनता की जागरूकता के लिए समय समय पर कैंप लगाकर एवं अन्य माध्यमों से अवगत कराते रहते हैं।

यूपी महोत्सव की द्वितीय सांस्कृतिक संध्या में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बाराबंकी से आए ग्रुप ने अपने नृत्य एवं गायन से सबका मन मोह लिया। मयंक तिवारी, तस्फीया फातिमा, सपना, अर्जुन, नैतिक, आयुष, मानसी ने जबरदस्त लोकगीतों की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक संध्या में भातखंडे ग्रुप के मोहित सोनी, आदित्य, मृत्युंजय, तनु, सुदाक्षा, अपूर्वा ने सपना सिंह के निर्देशन में बहुत ही निराले अंदाज में प्रस्तुतियां दीं।