लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। रोहिणी तिवारी ने लखनऊ में अपने सपने को साकार करते हुए एस्ट्रो विजार्ड्स प्राइवेट लिमिटेड नामक एक कॉल सेंटर का अनावरण किया। जिसके पीछे उनका एक मात्र लक्ष्य महिलाओं को रोजगार देना है।

रोहिणी तिवारी ने कहा कि हमारा लक्ष्य 5000 लोगो को रोजगार देने का है। हमने ये ठान लिया है कि महिलाओं को शिक्षित करके रोज़गार देंगे, ग्रेजुएशन करने के बाद कोई भी लड़की बिना नौकरी के नहीं रहेगी। इस नेक कार्य में रोहिणी का साथ ए डब्ल्यू एस के ऑपरेशन हेड पंकज चौहान दे रहे हैं। जिन्होंने पूरे कॉल सेंटर को एक आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि वामा ऐप के संस्थापक डा. ज्योतिषाचार्य आचार्य देव, एसआर ग्रुप के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal