Wednesday , January 22 2025

तीन दिवसीय एसबीआई इंटर सर्कल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मण्डल द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित एसबीआई इंटर सर्कल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन, लखनऊ मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक शरद स. चांडक ने किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहाकि लखनऊ मण्डल में एसबीआई इंटर सर्कल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। जिसमे 17 सर्कलों के उत्कृष्ट टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी। जैसा कि वे शाखाओं में ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवाएँ देने के लिए करती हैं।

उन्होने कहा कि एसबीआई में खेलों को बढ़ावा देने की एक मजबूत परंपरा है। यह प्रतियोगिता भी हमारे स्टाफ सदस्यों को एक साथ आने और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगी। इस टूर्नामेंट मे देश के विभिन्न राज्यों मे स्थित एसबीआई के 17 सर्कलों की टीमे भाग ले रहीं हैं। जिनको चार ग्रुप मे बांटा गया है और कुल 32 मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का फ़ाइनल 16 दिसम्बर को सुबह 09 बजे से होगा।

इस टूर्नामेंट में स्थानीय प्रधान कार्यालय के महाप्रबंधकगण, उप महाप्रबन्धकगण सहित लखनऊ शहर स्थित बैंक के विभिन्न कार्यालयों एवं शाखाओं के स्टाफ सदस्यों ने अपनी सक्रिय उपस्थिति के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।