Thursday , December 26 2024

महापौर और विधायक ने किया पीपे वाले पुल का निरीक्षण, दिये ये निर्देश

  • जानकीपुरम, फैजुल्लागंज और अलीगंज में विकास कार्यों का शिलान्यास

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विधायक डा. नीरज बोरा की पहल पर राजधानी के उत्तरी क्षेत्र में गोमती नदी स्थित पीपे वाले पुल की मरम्मत हो गई है तथा आवागमन पुनः प्रारम्भ हो चुका है। गुरुवार को महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक डा. नीरज बोरा ने नगर आयुक्त के साथ पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही पुल के किनारे रेलिंग लगाने, कमजोर पटरों को बदलने और गैपिंग ठीक करने के निर्देश दिए।

गुरुवार की सुबह विधायक डा. नीरज बोरा ने फैजुल्लागंज, अलीगंज और जानकीपुरम में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। शुरुआत फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड में जुगुल विहार कालोनी से हुई जहां सतीश मौर्य के घर से मेन रोड को जाने वाली सड़क का शिलान्यास हुआ। इस दौरान सर्वश्री विनोद बाजपेई, अमित मौर्य, अनिल मिश्रा, शीलू जायसवाल, गोविंद राजपूत, सुनील मौर्य, संजय द्विवेदी, सुधीर सिंह सहित स्थानीय जन उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त अलीगंज वार्ड की चन्द्रलोक कालोनी में नारायणी गर्ल्स हॉस्टल के निकट क्षतिग्रस्त सड़क के जीर्णोद्धार व लेपन कार्य का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष रमन निगम, पार्षद प्रतिनिधि सुदर्शन कटियार, अमरीश चन्द्र, चन्द्रशेखर गुप्ता, विनय सिंह, विकास चौधरी, माला निगम आदि मौजूद रहे।

इसके साथ ही निरंतर हो रहे विकास कार्यों के क्रम में विधायक डा बोरा ने जानकीपुरम के नहर रोड स्थित अविकसित क्षेत्र गणेशपुरम व गौरीपुरम कालोनी में लगभग ढाई किमी नई सीवरलाइन डाले जाने के कार्य की शुरुआत कराई जिससे क्षेत्र के हजारों परिवार लाभान्वित होंगे। इस दौरान सतीश वर्मा, सौरभ त्रिवेदी, राकेश चौहान, जितेन्द्र पांडेय, देवशरण वर्मा, सुधीर श्रीवास्तव, डॉ. आरएन सिंह, गया प्रसाद, विजय उपाध्याय, राहुल देव, अजय कुमार, आरडी गौतम, सूरज लोधी, अंकुर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।