Sunday , January 19 2025

बीबीडीएनआईआईटी का छात्र पुरुस्कृत


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विगत दिनों आईआईटी गुवाहाटी द्वारा आयोजित इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2024 एवं साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्रालय, भारत सरकार और अर्थ साइंस मंत्रालय, असम सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन किया गया। जिसमे यंग साइंटिस्ट कॉन्क्लेव के तहत देश भर के कॉलेजों/ विश्वविद्यालयों के 7000 छात्रों ने अपने आइडिया प्रस्तुत किए, जिसमें से 500 आइडिया प्रेजेंटेशन के लिए चयनित किया गया।

इसी क्रम में 176 आइडिया एआई, मशीन लर्निंग, डाटा साइंस और आईओटी कैटेगरी में प्रेजेंटेशन देने के लिए चयनित किए गए। इन्हीं में से चयनित बाबू बनारसी दास नॉर्दन इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी लखनऊ का छात्र सुशांत यादव (बी टेक,प्रथम वर्ष, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) ने अपने प्रोजेक्ट का पोस्टर प्रेजेंटेशन दिया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ पोस्टर का पुरुस्कार प्राप्त किया।


इस प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन में सुशांत यादव ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है जो सरकारी अस्पतालों में स्ट्रेचर की समस्या का समाधान करता है। अधिकतर अस्पतालों में मरीज के परिजनों या स्टाफ को स्ट्रेचर ढूढने मे काफी परेशानी होती है। इस समस्या के समाधान के लिए एक प्रोटोटाइप विकसित किया है। जिसमे लोग अस्पताल पहुंचने से पहले अपने एंड्राएड मोबाइल के माध्यम से जान सकते है कि स्ट्रेचर या बेड कहां उपलब्ध है और कहां खाली है।
यह सर्वश्रेष्ठ पोस्टर पुरुस्कार प्रो. देवेंद्र जलिहाल (निदेशक, आईआईटी गुवाहाटी ने सम्मान समारोह में दिया।

सुशांत यादव की इस उपलब्धि पर बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता एवं बीबीडी ग्रुप के प्रेसिडेंट विराज सागर दास ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।बाबू बनारसी दास नॉर्दन इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक इंजीनियरिंग, डा. वीके सिंह ने इस सफलता पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।