Sunday , January 19 2025

रामपुर मथुरा में शिक्षा प्लस परियोजना कार्यालय का शुभारंभ

मथुरा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विज्ञान फाउण्डेशन द्वारा शिवनाडर फाउण्डेशन के सहयोग से संचालित शिक्षा प्लस परियोजना कार्यालय का उद्घाटन विकास खंड रामपुर मथुरा के रामपुर मथुरा ग्राम पंचायत में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद खण्ड विकास अधिकारी मणी कान्त त्रिपाठी ने कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर तथा माँ सरस्वती का पूजन व दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान एसआई एस. बाबू तथा शिवनाडर फाउण्डेशन से मनोज कुमार शुक्ला, प्रशिक्षक के तौर पर प्रेरणा व भुवन भी मौजूद रहे।

खण्ड विकास अधिकारी मणी कान्त त्रिपाठी ने बताया कि विकास खण्ड रामपुर मथुरा में शिक्षा प्लस कार्यक्रम की अति आवश्यकता है। 15 वर्ष के अधिक उम्र के ऐसे महिला एवं पुरुष जो निरक्षर है और शिक्षा प्राप्त करने में किसी करण वश चूक गये है उनके लिये यह कार्यक्रम सुनहरा अवसर लेकर आया है। उन्होंने कहा कि जब लोगों में पढने व लिखने का कौशल होगा उससे उनको रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी। साथ ही साथ शिक्षा के महत्व को समझते हुये अपने बच्चों को भी विद्यालय भेजने का कार्य कर सकेंगे।

शिवनाडर फाउण्डेशन के मनोज शुक्ला ने बताया कि इस कार्यकम के तहत रामपुर मथुरा ब्लाक की अलग- अलग ग्राम पंचायतों के 2100 वयस्क निरक्षरों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने का प्रयास किया जा रहा है, जो किसी कारणवश शिक्षा से वंचित रह गये है। इसके लिये 19 जन शिक्षकों का परियोजना के तहत चयन किया गया है। 2100 वयस्क निरक्षरो को सिखाने का काम 60 -60 लोगों का बैच बनाकर किया जायेगा। श्री शुक्ला ने बताया कि शिक्षा पहल ने एक अग्रणी कार्यक्रम – शिक्षा प्लस के तहत वयस्क साक्षरता पहल को चलाने के लिए एक अनूठा दृष्टिकोण तैयार किया है। यह उन निरक्षर वयस्को को पढ़ने, लिखने और अंकगणित कौशल की बुनियादी बातें सिखाने के लिए आईसीटी-आधारित पद्धति का उपयोग करता है। जिन्होंने औपचारिक स्कूल में भाग नहीं लिया है। कार्यक्रम के लिए लक्षित समूह वह है जो औपचारिक शिक्षा का अवसर चूक गया हो।

विज्ञान फाउंडेशन के संसाधन समन्वयक रिजवान आलम ने बताया कि संस्था द्वारा शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये समुदाय में जन जागरुकता की अलग- अलग गतिविधियां आयोजित की जाती रही है। इसी क्रम में इस कार्यक्रम के तहत वयस्क निरक्षरों को सीखने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत समन्वयक सारजू शुक्ला, नीरज कुमार यादव तथा डाटा ऑपरेटर अनुकूल मौर्य सहित 23 जन शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।