Sunday , December 22 2024

सीएम योगी से मिला राधा स्नेह दरबार का शिष्टमंडल, भेंट किया भजन संग्रह रसनिधि

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राधा स्नेह दरबार के शिष्टमंडल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की तथा उन्हें दरबार द्वारा प्रकाशित भजन संकलन रसनिधि की प्रति भेंट की। इस मौके पर लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ. नीरज बोरा भी मौजूद रहे।

राधा स्नेह दरबार की अध्यक्ष बिन्दू बोरा ने बताया कि मुख्यमंत्री को लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती के उपलक्ष्य में लखनऊ में गत दिनों सम्पन्न हुई पांच दिवसीय भक्तमाल कथा तथा राधा स्नेह दरबार द्वारा किए जा रहे सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यों की जानकारी दी। शिष्टमंडल में बिंदू बोरा के अतिरिक्त बीना गोयल, सीमा गोयल आदि सम्मिलित रहे।