Sunday , January 5 2025

फीनिक्स पलासियो में कृष्णा के रैप सॉन्ग पर थिरके दर्शक

  • संगीत व स्वाद का मेल और रैप सुपरस्टार कृष्णा का धमाल, फ़ीनिक्स में म्यूज़िकल नाइट बनी शानदार
  • बड़ी संख्या में संगीतप्रेमी बने म्यूजिकल नाइट के गवाह

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फीनिक्स पलासियो में संगीत प्रेमियों के लिए शानदार शाम का आयोजन किया गया। जहां रैप सुपरस्टार कृष्णा कॉल का धमाकेदार लाइव कॉन्सर्ट शहरवासियों के लिए रोमांचक रहा। यह आयोजन ’फीनिक्स फेस्टिवल’ का हिस्सा था, जो अक्टूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक लखनऊ में मनोरंजन और नए अनुभवों की सौग़ात लेकर आया है। ’विज़नरी एक्सपीरियंसेज़’ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने लखनऊ के दर्शकों को रैप का शानदार अनुभव कराया।

मशहूर रैपर कृष्णा, जिनका नाम कृष्ण कौल है, 2000 के दशक से भारतीय हिप-हॉप का बड़ा चेहरा रहे हैं। अपने दमदार लिरिक्स और शानदार प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने हिट म्यूजिक के साथ दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही सरप्राइज ऐक्ट ने भी दर्शकों के जोश कई गुना बढ़ाया, जिससे कार्यक्रम का मजा और बढ़ गया।

फीनिक्स पलासियो के इस आयोजन में 2,000 से अधिक संगीत प्रेमी जुटे। पहली बार लखनऊ में आयोजित, मॉशपिट, इस रात का सबसे बड़ा आकर्षण रहा। कृष्णा की ज़ोरदार बीट्स और दर्शकों के उत्साह ने माहौल को यादगार बना दिया। इस आयोजन ने लखनऊ में लाइव इवेंट्स के लिए एक नई मिसाल क़ायम की।

यहाँ ’बेलोना ब्रांड्स’ ने ’इशारा’, ’दोबारा’ और ’8’ जैसे प्रतिष्ठानों के ज़रिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था भी की। संगीत के साथ-साथ संगीत प्रेमियों ने अपने परिवारों और दोस्तों के साथ इस कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया।

फीनिक्स मिल्स लिमिटेड के सीनियर सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने कहा, ’हम लखनऊ के संगीत प्रेमियों को एक ख़ास और नए अनुभव के साथ जोड़कर खुश हैं। कृष्णा के साथ इस शो की कामयाबी के बाद हम लखनऊ के लिए कई और कार्यक्रमों के साथ तैयार हैं।’

यह आयोजन सिर्फ एक म्यूज़िकल नाइट तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि संगीत, स्वाद और सामुदायिकता का एक शानदार मेल साबित हुआ। फीनिक्स फेस्टिवल के इस भाग में इस आयोजन ने साबित किया कि लखनऊ में ख़रीदारी हो, संगीत के शो हों या फूड, यहाँ के लोगों की सबसे पसंदीदा जगह फीनिक्स पलासियो ही है।