सेंट्रल बार एसोसिएशन और लखनऊ बार एसोसिएशन के 101 अधिवक्ताओं का हुआ सम्मान
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आशियाना स्थित स्मृति उपवन में माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में शनिवार को सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता नीरज सिंह ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश अखिलेश अवस्थी एडवोकेट व लखनऊ महामंत्री बार एसोसिएशन बृजभान सिंह भानु एडवोकेट, पूर्व महामंत्री लखनऊ बार एसोसिएशन कुलदीप नारायण मिश्रा अधिवक्ता, पूर्व महामंत्री सेंट्रल बार अखिलेश जायसवाल अधिवक्ता, पार्षद एवम अधिवक्ता आशीष हितैसी एवम आयोजक अरुण प्रताप सिंह व गुंजन वर्मा, रणवीर सिंह, विनय दुबे उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक संध्या में 101 अधिवक्ताओं का सम्मान हुआ। तत्पश्चात मंच से शशांक ने मैजिक शो से दर्शकों को अचंभित किया। एक से बढ़कर एक मैजिक शो दिखाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। वहीं हार्ट एंड सोल कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी के बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई जिसकी संयोजक मंदाकिनी बहुगुणा थी। कार्यक्रम के अगले सोपान में संयोजक शिखा द्वारा बच्चों ने अलग-अलग प्रस्तुति दी।
डाली, महक, वैष्णवी, दिव्या ने सूफी सांग सुनाकर दर्शकों का मन मोह लिया। प्रकाश द्वारा हि पाप की प्रस्तुति दी गई, एक राधा एक मीरा….गीत महक, दिव्या की जुगलबंदी से पूरा पंडाल राधा-मीरा में हो गया। महक, डॉली, दिव्या, प्रेम, वैष्णवी एवम प्रकाश ने गरबा नृत्य की प्रस्तुति से दर्शको का मन मोहा। इस अवसर पर महोत्सव समिति के मनोज सिंह चौहान, रोली सिंह, मोनालिसा, विवेक सिंह, दुर्गेश, हेमू चौरसिया आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन प्रदीप शुक्ला एवम मनीष पंडित ने किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal