Sunday , December 1 2024

BBDU में हुआ लुमिनरी कॉन्क्लेव 2024



लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बीबीडी युनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज द्वारा लुमिनरी कॉन्क्लेव-2024 द फ्यूचर ऑफ ओसीआर ऑनलाइन कॉन्फ्लिकट रिजॉल्यूशन एंड मीडिएशन का आयोजन डॉ. आरसी अखिलेश दास गुप्ता आडिटोरियम में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जस्टिस सुभाष विद्यार्थी (जज इलाहाबाद हाईकोर्ट लखनऊ), गेस्ट ऑफ ऑनर जस्टिस अशोक कुमार जैन (जज, राजस्थान हाईकोर्ट) ने दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता, बीबीडी ग्रुप के प्रेसिडेंट विराज सागर दास एवं वाइस प्रेसिडेंट देवांशी दास, विशिष्ट अतिथि अरुणेश्वर गुप्ता (सीनियर एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट), निर्मल सेठ (सीनियर एडवोकेट, हाईकोर्ट लखनऊ), संथान कृष्णन (लाइफ प्रेसिडेंट, कॉमनवेल्थ लायर एसोसिएशन), प्रह्लाद शर्मा (प्रेसिडेंट राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर), अखिलेश कालरा (सीनियर एडवोकेट, हाईकोर्ट लखनऊ), मनोज कुमार द्विवेदी (जनरल सेक्रेटरी अवध बार एसोसिएशन हाईकोर्ट लखनऊ) एवं बीबीडीयू के प्रो वाइस चांसलर प्रो. एससी शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. एसएमके रिजवी आदि उपस्थित रहे। सभी अथितियो को अलका दास गुप्ता एवं विराज सागर दास ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा गणेश वंदना गीतों पर नृत्य से हुआ। सीनियर एडवोकेट अरुणेश्वर गुप्ता ने ओसीआर निर्णय समाधान और मध्यस्थता सहित विषयों पर ज्ञानवर्धक पर जानकारी दिए। आर संथानम ने मध्यस्थता के भविष्य और समाधान के विषय में विस्तार से बताया।

जस्टिस अशोक कुमार जैन ने निर्णय, समाधान और इसके प्रमुख पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुये एक प्रभावशाली विचार रखे। उन्होंने वैधानिक और निर्माण की व्याख्या की और एक प्रभावी विवाद समाधान तंत्र के रूप में सुलह के महत्व पर प्रकाश डाला। सम्मेलन को सफल बनाने में टीम के समर्पण की सराहना की।

मुख्य अतिथि जस्टिस सुभाष विद्यार्थी ने संघर्ष समाधान में मध्यस्थता की परिवर्तनकारी शक्ति पर जोर दिया एवं उसके उद्देश्यों को रेखांकित किया। जिसमे प्रभावी बातचीत से विवादो को हल करने पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में बीबीडीयू के प्रो वाइस चांसलर प्रो. एससी शर्मा ने सभी अतिथियों, डीन, फैकल्टी एवं छात्र छात्राओं को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया।