Sunday , January 5 2025

फेयरस्ट्रीट की ओर से शुरू होगा नया बैच

जर्मनी में नर्सिंग रोजगार पर सेमिनार

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जर्मनी में नर्सिंग रोजगार पर आधारित सेमिनार में तीस से अधिक नर्सिंग प्रशिक्षुओं ने विदेश में नौकरी की इच्छा जतायी। फेयरस्ट्रीट इण्डिया द्वारा शनिवार को बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज के सुशीला बोरा प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एरा इंस्टीट्यूट की प्राचार्य प्रिसिला सैमसन सम्मिलित हुईं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फेयरस्ट्रीट इण्डिया के निदेशक सुधांशु मिश्र ने कहा कि जर्मनी में नर्सिंग के क्षेत्र में विशिष्ट अवसर हैं जिनका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने फेयरस्ट्रीट की पिछले एक साल की उपलब्धियां को साझा किया।

बिजनेस हेड सौरभ पांडेय ने जर्मनी में नर्सिंग की बढ़ती मांग और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान देने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। प्रशिक्षण और तैयारी के बारे में विस्तार से चर्चा की। एरा ग्रुप की प्रिंसिपल मिस प्रिसिला सैमसन ने फेयरस्ट्रीट के इस पहल की प्रशंसा की और आशा व्यक्त की कि उत्तर प्रदेश के अधिक से अधिक नर्सिंग छात्र इन अवसरों का लाभ उठाएंगे।

कार्यक्रम में एरा नर्सिंग कॉलेज और एरा यूनिवर्सिटी के छात्रों-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें कुल 30 छात्रों ने जर्मनी में नर्सिंग जॉब प्राप्त करने की इच्छा जताई। प्लेसमेंट हेड मोहम्मद अजहरूद्दीन ने घोषणा की कि 11 दिसंबर से एरा इंस्टीट्यूट में जर्मनी के लिए एक विशेष बैच शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज की प्राचार्य प्रो. शीला तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।