Wednesday , December 4 2024

LUCKNOW METRO : 50 हजार रूपये से भरा बैग यात्री को किया सुरक्षित वापस

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ मेट्रो की सतर्क सुरक्षा व्यवस्था और स्टेशन परिसरों एवं ट्रेनों में लगे अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों की सहायता से यात्रियों का खोया हुआ सामान सही हाथों तक शीघ्रता से लौटाया जा रहा है। आज सीसीएस मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री को खोया बैग जिसमें 50,020 रुपये नगद और अन्य सामान जैसे (2 पासपोर्ट, 1 हेडफोन, 1 चश्मा और एक चार्जर) थे, मेट्रो कर्मचारियों द्वारा सुरक्षित लौटा दिया गया।

दरअसल, 28 नवंबर को एक मेट्रो यात्री अपना बैग सीसीएस एयरपोर्ट की बैगेज स्कैनिंग मशीन में भूल गए। जब सुरक्षाकर्मी ने काफी देर तक बैग को मशीन में पड़े देखा तो तुरंत उसे स्टेशन कंट्रोल रूम में सुरक्षित जमा करा दिया। स्टेशन कंट्रोलर ने बैग की जांच करते हुए उसमें करीब 50 हजार रुपये, 2 पासपोर्ट एवं अन्य जरूरी सामान पाया। यात्री ने आज 29 नवंबर को स्टेशन संपर्क कर अपने खोए बैग की बात बताई जिसके बाद जांच पड़ताल कर उनका बैग उन्हें सुरक्षित लौटा दिया गया।

विदित हो कि लखनऊ मेट्रो की टीम हर परिस्थिति में यात्रियों की सहायता के लिए पूरी प्रतिबद्धता से खड़ी रहती है। लखनऊ मेट्रो की लॉस्ट एंड फाउंड सेल ने यात्री सेवाएं शुरु होने के बाद से अब तक लगभग 43.50 लाख रूपए नगद, 192 लैपटॉप और 720 स्मार्टफोन यात्रियों को सुरक्षित लौटाए हैं।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड(यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि, “यात्रियों की जानमाल की सुरक्षा एवं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना हमारी टीम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। लखनऊ मेट्रो का हर कोना सीसीटीवी की निगरानी में है। लखनऊ मेट्रो के सभी स्टेशनों पर 50 से 60 एवं ट्रेनों में 24 सीसीटीवी कैमरों की मदद से कड़ी निगरानी रखी जाती है। हम इसी तरह यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने की दिशा में लगातार प्रयासरत रहेंगे।”