Thursday , January 9 2025

नारायण सेवा संस्थान : लक्ष्मण नगरी के 690 दिव्यांगों को लगेंगे निःशुल्क कृत्रिम हाथ-पैर

  • निःशुल्क नारायण लिंब फिटमेंट शिविर 1 दिसम्बर को

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। देश-विदेश में दिव्यांगजनों और मानव सेवा के लिए पहचाने जाने वाले उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान द्वारा उत्तर प्रदेश के दिव्यांगों के लिए 1 दिसंबर को निःशुल्क नारायण लिम्ब एवं कैलीपर्स फिटमेंट का विशाल शिविर लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। दयाल गेटवे होटल, किसान बाज़ार, विभूति खंड में प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक चलने वाले शिविर में करीब 700 दिव्यांग लाभान्वित होंगे।

गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में संस्थान के ट्रस्टी एवं निदेशक देवेंद्र चौबीसा ने जानकारी देते हुए कहाकि संस्थान विभिन्न राज्यों के दिव्यांग बन्धुओं को उनके घर शहर के नजदीक लाभान्वित करने के लिए विगत 39 वर्षों से प्रयासरत हैं। इसी श्रृंखला में नारायण सेवा ने ‘कुआँ प्यासे के पास’ योजना के तहत बीते 28 जुलाई को निःशुल्क नारायण लिंब मेजरमेंट कैंप का आयोजन किया था। जिसमें करीब 1260 रोगी आए थे। इनमें से 690 जन ऐसे थे जो सड़क दुर्घटना या किसी बीमारी से हाथ-पैर खोकर दिव्यांगता का शिकार हो गए थे। उनका चयन करते हुए संस्थान ने नारायण लिम्ब के लिए मेजरमेंट लिया।

ट्रस्टी चौबीसा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार संस्थान एक साथ 690 से ज्यादा दिव्यांगों को नारायण लिम्ब पहनाकर उन्हें नई जिंदगी का उपहार देगा। यह सभी अपनी दिव्यांगताभरी जिंदगी के चलते अपने परिवार और परिजनों पर बोझ बन गए थे। संस्थान उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्यधारा में ला रहा है।

संस्थान के मीडिया एवं जनसंपर्क निदेशक भगवान प्रसाद गौड़ ने कहाकि शिविर के उद्घाटन और भव्यता के लिए उप मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों सहित संस्थान के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि शिविर में आने वाले दिव्यांगों के लिए संस्थान की ओर से निःशुल्क भोजन की व्यवस्था रहेगी। इन दिव्यांगों को नारायण लिम्ब फिटमेंट के बाद चलने की सुव्यस्थित ट्रेनिंग दी जाएगी। इस हेतू संस्थान की 50 सदस्य टीम शनिवार को लखनऊ पहुंचेगी।इस वितरण शिविर में 100 कृत्रिम हाथ-पैर का सहयोग टूरिज्म फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अपने सीएसआर मद से दिया है।

उन्होंने समाज से अपील करते कहाकि जो भी सज्जन दिव्यांगों के प्रति करुणा भाव रखते है वे विजिट कर इस शिविर में सहयोगी बने। संस्थान आने वाले दिनों में आगरा, काशी और गोरखपुर में भी शिविर करेगा। संस्थान अब तक उत्तर प्रदेश के 24500 से ज्यादा दिव्यांगों को विभिन्न तरह की सेवाओं से लाभांवित कर चुका है। वार्ता के दौरान ट्रस्टी देवेंद्र चौबीसा, निदेशक भगवान प्रसाद गौड़ तथा आश्रम प्रभारी बद्रीलाल शर्मा ने शिविर पोस्टर का विमोचन किया।

नारायण सेवा संस्थान 1985 से नर सेवा-नारायण सेवा की भावना से काम कर रहा है। संस्थापक कैलाश मानव को राष्ट्रपति ने मानव सेवा के लिए पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा है। संस्थान के अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल दिव्यांगों के लिए मेडिकल, शिक्षा, कौशल विकास और खेल अकादमी के माध्यम से मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक दृष्टि से मजबूत कर लाखों दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में ला चुके है। वर्ष 2023 में प्रशान्त अग्रवाल को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। संस्थान अब तक 48,500 से अधिक नारायण लिम्ब लगा चुका है। संस्थान अब उत्तर प्रदेश के दिव्यांगों को निःशुल्क नारायण लिम्ब प्रदान कर उनकी रुकी जिन्दगी को फिर से शुरू करने के लिए बड़े स्तर पर काम करेगा।