Thursday , January 2 2025

SSB सीमांत मुख्यालय में मनाया गया संविधान दिवस

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीमांत मुख्यालय, लखनऊ के प्रांगण में रत्न संजय, (भा.पु.से., महानिरीक्षक) के मार्गदर्शन में जगदीप पाल सिंह (उपमहानिरीक्षक) के द्वारा “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” की टैगलाईन के अंतर्गत 75वें संविधान दिवस के अवसर पर समस्त बलकर्मियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़कर सुनायी गयी।


उन्होंने अभिभाषण के माध्यम से अवगत कराया कि 26 नवंबर, 1949 को, संविधान सभा ने औपचारिक रूप से भारत के संविधान को अपनाया था और यह संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ था। इसलिए प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। संविधान दिवस का मुख्य उद्देश्य संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अथक प्रयासों और संविधान लेखन में किये गये अभूतपूर्व योगदान को देशभर में जन-जन तक पहुँचाना है।