Thursday , January 2 2025

फीनिक्स यूनाइटेड : लकी ड्रॉ विजेताओं की घोषणा, उपहारों संग म्यूज़िकल शाम में झूमे ग्राहक

  • लकी ड्राॅ आयोजन ने बनाया शॉपिंग को एक यादगार अवसर
  • राहुल सिंह ने जीता आई फ़ोन 14 प्रो मैक्स, बबिता सिंह ने जीती शानदार बाइक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फीनिक्स यूनाइटेड ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार लकी ड्राॅ का आयोजन किया, जो अपने आप में एक यादगार अवसर बन गया। इस खास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और भाग्यशाली विजेताओं को आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया गया।

लकी ड्राॅ विजेताओं में सबसे अधिक खरीदारी करने वाले राहुल सिंह ने आई फ़ोन 14 प्रो मैक्स जीता, जबकि लकी ड्रा की विजेता बबिता सिंह को एक शानदार बाइक उपहार में दी गई। इसके साथ 05 लकी विजेताओं को सोने का सिक्का, 02 कपल वॉच और एक LED टीवी दी गई। यह आयोजन उपहारों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें आयोजित म्यूजिकल परफॉर्मेंस ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।

फीनिक्स मिल्स लिमिटेड के सीनियर सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने कहा, “हमारी सबसे बड़ी ताकत हमारे ग्राहकों का समर्थन ही है। हमने इस लकी ड्राॅ के जरिए उनका आभार व्यक्त करते हुए उनके अनुभव को और भी खास बनाने की कोशिश की है। हमारा उद्देश्य है कि हम अपने ग्राहकों को हमेशा बेहतरीन अनुभव प्रदान कर सकें।”

फीनिक्स यूनाइटेड लखनऊ न केवल एक शॉपिंग डेस्टिनेशन है, बल्कि यह अपने ग्राहकों के अनुभव को और यादगार बनाने में भी मदद करता है। यहां के विश्व स्तरीय ब्रांड्स, अत्याधुनिक सुविधाएं, मनोरंजन से भरपूर इवेंट्स और ग्राहकों की शानदार सेवा फ़ीनिक्स यूनाइटेड की पहचान है।

फीनिक्स यूनाइटेड ने अपने ग्राहकों को आश्वासन दिया है कि भविष्य में भी इसी तरह के रोमांचक इवेंट्स और शानदार ऑफर्स लेकर आते रहेंगे।

फीनिक्स यूनाइटेड लखनऊ का यह आयोजन अपने आप में इस बात का प्रमाण है कि यह मॉल सिर्फ खरीदारी के लिए ही नहीं, बल्कि ग्राहकों की ख़ुशियों को कई गुना बढ़ाने के लिए भी तैयार है।