Thursday , January 2 2025

जनसुनवाई कैंप में दर्ज कराई क्षतिग्रस्त मैनहोल, सीवर ओवरफ्लो की शिकायत

  • सुएज इंडिया ने जनसुनवाई कैम्प लगाकर सीवर सम्बन्धी समस्या का किया समाधान

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। वन सिटी वन ऑपरेटर योजना के तहत सीवर मेंटेनेंस का कार्य कर रही संस्था सुएज इंडिया ने मंगलवार को जोन – 1,2,3,4,6,7 में जनसुनवाई कैम्प का आयोजन किया। इस जनसुनवाई कैम्प में सभी 6 जोन के वार्ड के निवासियों ने शामिल होकर अपनी समस्या बताई।

सुएज इंडिया के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने बताया की जनसुनवाई कैम्प का आयोजन हर महीने किया जाता है। कैम्प के माध्यम से लोगो की सीवर सम्बन्धी समस्याओ का समाधान होता है। जनसुनवाई में लोगो ने विभिन्न प्रकार की शिकायते दर्ज़ कराई जिनमे क्षतिग्रस्त मैनहोल, सीवर ओवरफ्लो आदि शामिल है। श्री मठपाल ने बताया कि बड़े कार्यो से सम्बंधित शिकायतों को छोड़कर इन शिकायतों को हल करने के लिए न्यूनतम 24 घंटे का समय दिया जाता है।

सुएज इंडिया शहर में सीवर व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और लोगो की शिकायतों का त्वरित समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। जनसुनवाई कैम्प का आयोजन लोगो की समस्या को सुनने और उसका समाधान करने का एक महत्वपूर्ण तरीका है।