Saturday , December 7 2024

बिहार में सम्मानित होंगे ब्लडमैन आलोक अग्रवाल

बलरामपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जनपद के प्रसिद्ध ब्लडमैन आलोक अग्रवाल को अगले वर्ष 2025 में 11 व 12 जनवरी को समर्पण मिथिला रक्तदानी संस्था द्वारा दलान रिज़ॉर्ट, सोनकी, दरभंगा (बिहार) में गुंजन एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किए जाने वाले द्वि दिवसीय राष्ट्रीय रक्तदान जागरूकता कार्यशाला एवं मिलन समारोह में देशभर के चुनिंदा रक्तवीरों के साथ सम्मानित किया जाएगा।

समर्पण मिथिला रक्तदानी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मृदुल कुमार शुक्ला ने बताया कि बलरामपुर जनपद में सुविख्यात ब्लडमैन आलोक अग्रवाल अबतक 31 बार स्वयं रक्तदान करने के साथ ही साथ अपने राज्य एवं देश के अन्य राज्यों में भी अन्य संस्थाओं से जुड़कर रक्तदान के क्षेत्र में लगातार सराहनीय योगदान दे रहे हैं। अब तक उनके द्वारा हजारों जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जा चुका है, इस पुनीत कार्य में सहयोग हेतु उनको सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया है।

वहीं ब्लडमैन आलोक अग्रवाल ने बताया कि यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं बल्कि उन समस्त रक्तदानियों का है जिनके सहयोग से रक्तदान की सेवा लगातार चलाई जा रही है। अब जनपद बलरामपुर का नाम देश में रक्तदान मुहिम को सुचारू रूप से लगातार चलाने के कारण भी पहचाना जाने लगा है। इस मुहिम में जनपद के ब्लड बैंक के समस्त स्टाफ़ का सहयोग भी अत्यधिक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय है। जिसके बिना इस मुहिम को पिछले 10 वर्षों से लगातार चलाये रखना नामुमकिन हो जाता। उन सभी लोगों, संस्थाओं, ब्लड बैंक के स्टाफ़ का विशेष आभार है जिनके द्वारा लगातार 24 घंटे निर्बाध सेवा दी जाती है और जरुरतमंदों को लगातार रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है। भविष्य में भी उन सभी से इसी प्रकार के निःस्वार्थ सहयोग की अपेक्षा रहेगी।