Thursday , January 9 2025

श्रीकृष्ण जन्मभूमि में छह दिसम्बर को देहरी पूजन कर मनाएंगे शौर्य दिवस

  • अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा सहित सैकड़ों हिन्दूवादी संगठन लेंगें हिस्सा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अखिल भारत हिंदू महासभा त्रिदंडी आगामी छह दिसम्बर को श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर देहरी पूजन कर शौर्य दिवस मनायेगी। इस दिवस के मौके पर पार्टी के अलावा हिन्दूवादी संगठनों के पदाधिकारी भी श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचकर अखिल भारत हिंदू महासभा त्रिदंडी के शौर्य दिवस के कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे।

सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने इस शौर्य दिवस की जानकारी देते हुये बताया कि 6 दिसंबर को यमुना जी का जल लेकर श्री कृष्ण जन्म भूमि मुख्य द्वार पर देहरी पूजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गयी है। इस तैयारी के साथ ही उम्मीद जतायी कि हजारों की संख्या में अखिल भारत हिंदू महासभा त्रिदंडी के साथ विभिन्न हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ता पहुंच रहे है।

श्री त्रिवेदी ने बताया कि देहरी पूजन कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गयी है और इसके लिये अधिक से अधिक पहुंचने के लिये पार्टी की मथुरा जिला अध्यक्ष छाया गौतम सहित देश के विभिन्न इकाईयों के पदाधिकारियों विशेष जनसम्पर्क अभियान शुरू कर दिया गया है। श्री त्रिवेदी ने देहरी पूजन कार्यक्रम के सफल होने का भरोसा जताते हुये कहाकि मुगल शासनकाल में तोड़े गये लाखों मन्दिरों में एक श्रीकृष्ण जन्मभूमि भी राम मन्दिर की तरह जल्द ही मुक्त होगा। देहरी पूजन कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा करते हुये उन्होंने बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा त्रिदंडी ने जात-पात की करो विदायी, हिन्दू-हिन्दू भाई भाई और हिन्दू का साथ हिन्दू का विकास हिंदुत्व पर विश्वास नारे के साथ मन्दिर-मन्दिर चलो अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक मंगलवार विभिन्न मन्दिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा और महाआरती का कार्यक्रम चला रही है, जिसे व्यापक स्वरूप देने के लिये निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है।