Sunday , February 23 2025

सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल : रोचक गतिविधियों में स्टूडेंट्स ने दिखाई प्रतिभा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, विनीत खंड, गोमती नगर में चल रहे 32वें फाउंडर्स डे के दूसरे दिन शुक्रवार को विज्ञान, साहित्य, कला और शिल्प की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। एलकेजी से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान मॉडलों, क्विज़ और अन्य रोचक गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस कार्यक्रम का एक खास आकर्षण थी विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई ‘नॉन-फायर किचन’, जिसमें गोलगप्पे और चाट जैसे लज़ीज़ व्यंजन परोसे गए, जिन्हें आगंतुकों ने बड़े चाव से खाया।

स्कूल का हर कोना ऊर्जा और उत्साह से भरा हुआ था, जहां सजीव प्रस्तुतियां हो रही थीं। इनमें शानदार बैंड परफॉर्मेंस, शास्त्रीय संगीत, प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक और विचारोत्तेजक चर्चाएं शामिल थीं।

सुबह के समय, प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों ने पहेलियों, कहानी सत्रों, मजेदार खेलों और मनमोहक कठपुतली शो का आनंद लिया। “गजपति कुलपति कालाबलूश” की कहानी ने बच्चों को समस्या समाधान, सहयोग और सोच-समझकर कार्य करने के गुण सिखाए।

कक्षाओं को जीवंत कला प्रदर्शन कक्षों में बदला गया, जहां विभिन्न क्लबों की प्रस्तुतियां की गईं। विद्यार्थियों ने शतरंज खेल में भाग लिया, जबकि भौतिकी क्लब ने ड्रोन, रिमोट-नियंत्रित कार और अन्य जटिल विज्ञान मॉडलों को प्रदर्शित किया, जो उनके वैज्ञानिक ज्ञान और रचनात्मकता का प्रतीक थे।

नुक्कड़ नाटकों ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव, दैनिक कार्यों में व्यक्तिगत जिम्मेदारी के महत्व, और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के उपाय जैसे विषयों पर प्रभावशाली संदेश दिए।