Sunday , January 5 2025

हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव : सांस्कृतिक प्रस्तुतियों संग गूंजा “मेरी बुलबुल से जो करे चुगली…”

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आशियाना क्षेत्र में स्थित स्मृति उपवन में माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में दूसरे दिन सीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा एवं अमित कश्यप, एकता गुप्ता, अर्चना कश्यप, अरुण सिंह एवं गुंजन वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर  सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। मंच पर दूरदराज से आये कलाकारों के द्वारा मनोरम नृत्य, गीत संगीत एवं कविताओं का मनोरम प्रस्तुतीकरण किया गया। 

रिद्धि ने शिव पार्वती पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित सभी श्रोताओ को मंत्रमुग्ध किया। वही हास्य कवियों की पंक्तियों को सुनकर उपस्थित श्रोताओं ने जमकर ठहाके लगाए। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्तुति नृत्यम संयोजक गीता सक्सेना की टीम से संध्या श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव, आभा सिन्हा, रश्मि, नीति शुक्ला, अर्चना श्रीवास्तव, अपर्णा सक्सेना, किरण श्रीवास्तव, कमला एवं रोली ने प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोहा। तत्पश्चात श्याम जी के रिपल कोरस ग्रुप बैंड प्रयागराज ने बॉलीवुड गाने पर जोरदार प्रस्तुति दी। 

आयोजक अरुण प्रताप सिंह एवं गुंजन वर्मा ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये कलाकारों एवं कवियों को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजक समिति के विनय दुबे, रनवीर सिंह, समीर शेख, हेमू चौरसिया, मनोज सिंह चौहान, सचिन गुप्ता, नीरज यादव उपस्थित रहे। मंच का संचालन प्रदीप शुक्ला ने किया।