Wednesday , January 22 2025

तीन दिवसीय ‘कोशला लिटरेचर फेस्टिवल’ 22 नवंबर से

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सेलिब्रेटिंग संस्कृति’ की थीम संग तीन दिवसीय ‘कोशला लिटरेचर फेस्टिवल’ के तीसरे संस्करण का आयोजन 22 से 24 नवंबर तक किया जाएगा। 22 नवंबर को ‘उप्र संगीत नाटक अकादमी’, लखनऊ में शुरू होगा और समापन 24 नवंबर को होगा।


‘पर्सपेक्टिव कल्चरल फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित हो रहे ‘कोशला लिट फेस्ट’ के सलाहकार बोर्ड में पद्मश्री पुष्पेश पंत (संरक्षक), अमिताभ सिंह बघेल (महोत्सव निदेशक), प्रशांत कुमार सिंह (संस्थापक और संरक्षक) और अंशू खन्ना (सलाहकार) शामिल हैं।
‘कोशला लिट फेस्ट’ का उद्देश्य अवध की अनूठी संस्कृति, साहित्य, व्यंजनों से लेकर लोक कला और संगीत तक को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच के रूप में काम करना है। यह महोत्सव लखनऊ की स्थानीय प्रतिभाओं को उनके कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक विशेष मंच प्रदान करके उनका प्रोत्साहन और प्रचार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस बार ‘कोशला लिट फेस्ट’ के लेखक/ स्पीकर लाइनअप में साहित्य, कला, संगीत, कविता सहित विभिन्न क्षेत्रों की कई बेहतरीन शख्सियत शामिल हैं। उल्लेखनीय नामों में- प्रसिद्ध फ़िल्मकार अनुभव सिन्हा, पार्श्वगायिका और अदाकारा इला अरुण, आरबीआई के पूर्व गवर्नर डी. सुब्बाराव, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फ़िल्म निर्माता मुजफ्फर अली, बॉलीवुड एक्ट्रेस और ट्रैवल ब्लॉगर शहनाज़ ट्रेज़री, जयंत कृष्णा, अजय जैन, प्रो. निशि पाण्डे, संजीव सान्याल, चन्द्रशेखर वर्मा, गौरव प्रकाश, एरा मुखौटी और नुसरत जाफ़री शामिल हैं।
विशेष आकर्षणों में हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत वादक पद्म भूषण व ग्रैमी पुरस्कार विजेता पंडित विश्व मोहन भट्ट समारोह की शान बढ़ाएँगे। रेट्रो कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए नामचीन कवि शाम को और रंगीन बनाएँगे। वहीं जवाँ नस्ल के लिए ‘ओपेन माइक’ का मंच रहेगा, जहाँ पोएट्री, स्टोरी टेलिंग, मोनोलॉग्स, सिंगिंग, बैंड परफॉर्मेंस और स्ट्रीट प्ले के जरिये अवध की आवाज गूँजेगी। इस मंच के लिए लखनऊ और आसपास के यूनिवर्सिटी और कॉलेज की युवा प्रतिभाएं हिस्सा लेंगी। समापन दिवस पर रूह को छू लेने वाली ‘क़व्वाली नाइट्स’ का प्रोग्राम है, जिसमें मशहूर सूफी क़व्वाल साबरी ब्रदर्स अपनी प्रस्तुति देंगे।