Sunday , December 22 2024

खादिम इंडिया लि. ने लॉन्च किया वेडिंग सीजन बोनान्ज़ा, ऑफर संग जीतें उपहार

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फुटवियर रिटेलर खादिम इंडिया लिमिटेड ने लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के सभी स्टोर में अपना वेडिंग सीज़न ऑफर लॉन्च किया है। जहां ग्राहकों के द्वारा ₹750 से उपर की खरीदारी करने पर 200 रूपए से लेकर 1000 हजार तक का वाउचर दे रही है, जो अगले खरीदारी करने पर ग्राहकों को विशेष लाभ मिल जाता है। इन खरीदारी के साथ हीं कार, मोटरसाइकिल, एलईडी टीवी, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन समेत दर्जनों रोमांचक उपहार जीतने का मौका भी दे रहा है।

खादिम इंडिया लिमिटेड देश के अग्रणी फुटवियर ब्रांडों में से एक है, जहां सभी राज्यों में 850 से अधिक खुदरा स्टोर है। वहीं लखनऊ में 9 स्टोर और पूरे उत्तर प्रदेश में 19 स्टोर हैं। कंपनी पुरूषों, महिलाओं और बच्चों के लिए जूते, सैंडल, चप्पल और अन्य संबंधित सामान सहित फुटवियर की बड़ी श्रृंखला पेश करता है।

खादिम इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधक कृष्णेंदु चटर्जी ने कहा कि इस सीज़न में, हम आकर्षक,आरामदेह और हर वर्ग के पहुंच में आने वाले प्रॉडक्ट देने लिए प्रतिबद्ध हैं।