Wednesday , January 22 2025

लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव : सुर–ताल संगम ने दी धमाकेदार प्रस्तुति

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव में साल, गरम जैकेट, रजाई, कंबल चादर के साथ-साथ कालीन क्रोकरी फर्नीचर, एक से बढ़कर एक घरेलू उपयोग और सजावट समान लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। महोत्सव में आए हुए बच्चे जहां झूलों पर आकर्षित है वही फूड जोन पर भीड़ देखी जा रही है।

अवध महोत्सव 2024 की चौथी संध्या में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के अधिकारी सुशील, समाजसेवी अर्चना मिश्रा, महोत्सव समिति अध्यक्ष एडवोकेट विनोद सिंह, उपाध्यक्ष एनबी सिंह, सांस्कृतिक सचिव प्रिया पाल, सुर ताल संगम संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर डॉ. जया श्रीवास्तव, संरक्षिका सहर जावेद फारूकी, महिला मंच की संरक्षिका सीमा श्रीवास्तव, अध्यक्षा वंदना श्रीवास्तव, ब्रांड एम्बेसडर सीमा विरमानी आदि मौजूद रहे।


विशेष रूप से गायिका डॉ. जया श्रीवास्तव, गायक और संगीत प्रशिक्षक अविजित श्रीवास्तव, युविका पांडेय, सीमा विरमानी, रमन श्रीवास्तव, सलीम अब्बासी, वंदना श्रीवास्तव, अनीता सिंह, डॉ. राका सिन्हा, सुशील सिंह राठौर, सीमा श्रीवास्तव, संदीप अग्निहोत्री, प्रकाश खन्ना, वंदना गुप्ता, शरण्या सिंह आदि ने प्रस्तुति दी।