Thursday , November 21 2024

अनपरा को पराजित कर फाइनल में पहुंचा मध्यांचल, पश्चिमांचल से होगा मुकाबला


अलीगढ़ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान महुआ खेड़ा पर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और अनपरा थर्मल पावर के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें मध्यांचल के कप्तान प्रदीप वर्मा ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में मध्यांचल की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। जिसमें सर्वाधिक बीके सक्सेना ने 24, पवन राय ने 24, अजय यादव ने 19, रामप्रकाश ने 13, विपिन प्रकाश ने 11 एवं प्रदीप वर्मा ने महत्वपूर्ण नाबाद 10 रन की पारी खेली।अनपरा थर्मल पावर की ओर से उमेश कुमार ने तीन, सौरव चंद अंजनी मिश्रा और अंकित ओझा ने एक-एक विकेट लिया।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अनपरा थर्मल पावर की टीम 15.1 ओवर में 72 रनों पर ऑल आउट हो गई। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से विपिन प्रकाश नेचर और प्रदीप वर्मा ने तीन विकेट झटके। रामप्रकाश और विनय सिंह को एक-एक विकेट मिला। इस तरह मध्यांचल यह मैच 56 रनों से जीत गई। मैच के मैन ऑफ द मैच विपिन प्रकाश बने। जिन्हें मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद मुख्य अभियंता अलीगढ़ क्षेत्र इंजीनियर पंकज गोयल ने दी।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुख्य क्रीडा अधिकारी विनय कुमार ,पूर्व अंडर-19 इंडिया खिलाड़ी अनुराग श्रीवास्तव, पीए मोगा (अधीक्षण अभियंता शहरी विद्युत वितरण मंडल), जीएस कशेरवाल (अधिशासी अभियंता अलीगढ़ क्षेत्र) मौजूद रहे। अंतरडिस्कॉम प्रतियोगिता का निर्णायक मुकाबला मध्यांचल बनाम पश्चिमांचल 17 नवंबर को AMU ग्राउंड अलीगढ़ में खेला जाएगा।