Friday , January 10 2025

सफाई मित्रों के लिए आयोजित किया स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ स्वच्छता अभियान प्राइवेट लिमिटेड की सब्सिडरी कंपनी, री-सस्टेनेबिलिटी, ने अपनी 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर सफाई मित्रों के स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर और संचारी रोग जागरूकता कैंप का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सफाई मित्रों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना और उन्हें संचारी रोगों के प्रति जागरूक करना था।

इस शिविर में जोन 1, 3, 4 और 7 में कार्यरत लगभग 750 से भी अधिक सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें बीपी, शुगर और नेत्र परीक्षण शामिल थे। इसके साथ ही, सभी सफाई मित्रों को निशुल्क दवाईयाँ वितरित की गईं और उन्हें संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया गया।

इस अवसर पर कंपनी के मनोज सोनी (एमएसडब्ल्यू बिजनेस हेड) ने कहा, “हमारे सफाई मित्र हमारे शहर की स्वच्छता की रीढ़ हैं और हम उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत, 11 नवम्बर से 13 नवम्बर तक सफाई मित्रों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ संचारी रोगों के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया गया।”

इसके अलावा, 20 और 21 नवम्बर को प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पेंटिंग, ‘वेस्ट टू वंडर’, और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 24 नवम्बर से 27 नवम्बर तक कार्यदाई संस्था के सफाई मित्रों एवं कर्मचारियों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 28 नवम्बर को “बेमिसाल 30 साल” सेलिब्रेशन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम में मानव संसाधन अधिकारी बैद्यनाथ पांडे, जोनल हेड अभिषेक विश्वकर्मा और अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी भी उपस्थित रहे।