मेरी दीपावली रंगोली प्रतियोगियों में बच्चों ने भरे रंग
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। रंग रोगन के साथ रंगोली बनाना ज्योति पर्व दीपावली का प्रमुख हिस्सा है। बच्चों में अपनी कला और संस्कृति के प्रति रुचि पैदा हो इसके लिए इसके लिए सुरभि कल्चरल ग्रुप द्वारा दो दिवसीय ऑनलाइन मेरी दीपावली रंगोली प्रतियोगियों का आयोजन किया गया।



जिसमें बच्चों ने चावल, रोली, हल्दी, सूखे आटे, फूल से रंगोली बनाकर इस प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्थानों से 70 से अधिक बच्चों ने रंगोली बना कर भेजी। प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन ज्योति किरन रतन ने किया।


जूनियर वर्ग में सोनाली श्रीवास्तव ने प्रथम, अवनी शुक्ल ने द्वितीय, अनन्या दुबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। काशवी शर्मा कनक ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।




वहीं सीनियर वर्ग में प्रथम आराध्या यादव, द्वितीय तेजस्वी श्रीवास्तव, तृतीय श्रृद्धा श्रीवास्तव रही। वहीं पूजा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम के संयोजक संस्था के सचिव शैलेंद्र सक्सेना रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal