पतंगबाजी पुरानी परंपरा, हम इसको आगे बढ़ाएंगे : बृजेश पाठक
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। दीपावली के दूसरे दिन लक्ष्मण नगरी में पारंपरिक तौर पर जमघट का पर्व मनाया गया। आसमान रंग बिरंगी पतंगों से भर गया और लोगों ने जमकर पेंच लड़ाए। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने चौक में पतंग बाजी कर दो पेंच काटे। श्री पाठक ने पुराने पतंगबाजों का सम्मान भी किया।

चौक के ज्योतिबा फुले मैदान में जमघट पर होने वाले पतंगबाजी के मुकाबले का आगाज उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पतंग उड़ाकर किया। हाथ में चरखी लेकर उन्होंने कम हवा में भी पतंग को आसमान पर टांग दिया। पतंगबाजी में हाथ आजमाते हुए उन्होंने दो पेंच काटकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने खींचकर पेंच काटे तो पतंगबाजों का उत्साह देखने लायक था।

श्री पाठक ने कहा कि दीपावली के बाद पतंग बाजी सदियों पुरानी परंपरा है। हम लखनऊ की पुरानी परंपरा को जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि लखनऊ के यम काईट क्लब के शाह आलम, सुपर काईट क्लब के टीटू भाई, हीरो काईट क्लब के हयात भाई, अमान भाई, काईट फ्लाइंग फेडरेशन के कमरान मेंहदी, गुड्डू भाई, शाहिद अली, उत्कर्ष दीक्षित, नगर निगम लखनऊ के लिए मोहम्मद शोएब भाई, मोहसिन भाई, चौक फाइट क्लब के बंटू कपूर, आनंद मिश्रा, अभिराज मिश्रा पतंगबाजों का सम्मान भी उसी परंपरा के अनुरूप किया गया है।

इससे पहले उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का स्वागत आल इंडिया काइट्स फ्लाइंग क्लब के वासी हैदर, ट्रामा चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश, कमरान अहमद, अमिल शम्सी, गुड्डू कन्नौजिया ने माला पहनाकर किया। पंडित राजेश शुक्ल और पंडित नीरज अवस्थी ने मंत्रोचारण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुकाबले में अकील शम्सी, शुभ कपूर, शैलेन्द्र कक्कड़, संस्कार मिश्र ने पतंग काटकर मुकाबले में जीत हासिल की। पतंगबाजी के मुकाबले में भाजपा के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, पार्षद अनुराग मिश्र अन्नू मिश्रा, अमिल शम्सी, डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. उमंग खन्ना प्रमुख तौर पर मौजूद थे।
सभी सीटों पर मिलेगी जीत
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश के उपचुनाव में सभी सीटों पर भाजपा को जीत मिलेगी। जनमानस भाजपा के साथ है जबकि विपक्ष खासकर सपा के नेता एसी कमरों में बैठकर राजनीति कर रहे है। अपराधी और गुंडों को बढ़ाने वाले इन सपा नेताओं को जनता ने नकार दिया है। विधानसभा उपचुनाव में जनता भाजपा के साथ है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal