Friday , November 15 2024

फिनिक्स पलासियो मॉल लेकर आया दिवाली धमाका

  • छोटी दिवाली और दीपावली के शुभ अवसर पर ग्राहकों के पास चाँदी के सिक्के से लेकर पीएस 5 जीतने का मौक़ा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फिनिक्स पलासियो मॉल दिवाली और धनतेरस के अवसर को खास बनाने के लिए अलग अलग ऑफर्स लेकर आया है। धनतेरस के शुभ अवसर पर ग्राहकों ने जीता 20 ग्राम तक का चाँदी का सिक्का। साथ ही 31 अक्टूबर तक फिनिक्स पलासियो से जो भी ग्राहक ₹ 1 लाख की ख़रीदारी करते हैं उन्हें ₹ 10,000 तक के निश्चित उपहार मिलेंगे। ₹ 3 लाख की ख़रीदारी करने वाले ग्राहक ₹ 30,000 तक के निश्चित उपहार प्राप्त करेंगे। ₹ 10 लाख की ख़रीदारी करने वाले ग्राहक आईफ़ोन या पीएस5 जीत सकते हैं। यह सारे ऑफ़र्स 31 अक्टूबर तक मान्य रहेंगे।

फीनिक्स मिल्स के सीनियर सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने बताया, ‘ दीपावली की ख़ुशियों को बढ़ाने के लिए फिनिक्स पलासियो मॉल को विशेष रूप से सजाया गया है। दिवाली की खूबसूरत झलक इसकी सजावट में बखूबी देखने को मिल रही है। धनतेरस पर ग्राहकों ने रिकॉर्ड ख़रीदारी के साथ अब हम ग्राहकों के लिए दिवाली को और भी खास बनाना चाहते है |