Sunday , February 23 2025

कुष्ठाश्रम पहुंचीं राधा स्नेह दरबार की सखियां, बांटी दीपोत्सव की खुशियां

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राधा स्नेह दरबार की ओर से कानपुर रोड स्थित आदर्श कुष्ठ आश्रम में रह रहे कुष्ठ रोगियों एवं उनके परिजनों के साथ दीपोत्सव की खुशियां साझा की गयीं।

बुधवार को राधा स्नेह दरबार की अध्यक्ष बिन्दू बोरा व सखियों ने आश्रमवासियों के स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र की कामना के साथ उनमें कपड़े, मिठाइयां और त्यौहार संबंधी सामग्री का वितरण किया गया। सखियों ने समवेत रूप में लोगों को भोजन परोसा साथ ही आश्रम में शुद्ध पेयजल हेतु आर.ओ. मशीन भी उपलब्ध कराया।

राधा स्नेह दरबार की अध्यक्ष बिन्दू बोरा ने कहा कि ईश्वर की अनुकम्पा से लोगों की सेवा करने का बहुत थोड़ा हिस्सा हम सखियों को मिला है, इसके लिए हम परमात्मा के आभारी हैं। इस अवसर पर दरबार की मंत्री बीना गोयल, कोषाध्यक्ष अंशु अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, किरन जैन, दीपाली मित्तल, ज्योति अग्रवाल, कविता अग्रवाल आदि सखियों के अतिरिक्त आदर्श कुष्ठ आश्रम के अध्यक्ष शिवनंदन पासवान, सचिव किशन कुमार शाह व आश्रम प्रबंधन से जुड़े लोग उपस्थित रहे।