- ₹10,999 की ख़रीद पर निश्चित उपहार
- धनतेरस के अवसर पर प्रथम 50 ग्राहकों को 5 ग्राम के चाँदी के सिक्कों की भेंट
बरेली (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बरेलीवासियों के लिए धनतेरस और दिवाली खास बनाने के लिए फिनिक्स मॉल शानदार ऑफ़र लेकर आया है। वर्ष के सबसे बड़े त्योहारों का सीज़न आ गया है। परम्परा के अनुसार धनतेरस और दीपावली के शुभ अवसर पर सभी लोग वर्ष भर की सम्पन्नता और समृद्धि के लिए ख़ुशी-ख़ुशी ख़रीदारी करते हैं। इसी क्रम में फ़ीनिक्स मॉल कई ख़ास आफ़र्स के साथ ख़रीदारी के इस अनुभव को और समृद्ध करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसी क्रम में ग्राहकों द्वारा ₹10,999 की ख़रीदारी करने पर निश्चित उपहार मिलेगा। साथ ही 28 और 29 अक्टूबर को धनतेरस के शुभ अवसर पर बड़े विशेष ऑफ़र हैं। दीपावली और धनतेरस के महापर्वों की स्मृतियों को और भी विशेष बनाने के लिए प्रथम 50 ग्राहकों को 5 ग्राम का चाँदी का सिक्का उपहारस्वरूप भेंट किया जाएगा।
फीनिक्स मिल्स के सीनियर सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने बताया, ‘त्योहारों के उपलक्ष्य पर मॉल को बहुत सुंदर ढंग से सजाया गया है। वर्ष के इन विशेष दिनों में विशेष उपहारों की व्यवस्था की गई है ताकि सुंदर उपहारों से सभी ग्राहकों का त्योहार शुभ हो और उनके जीवन में समृद्धि आए यही हमारी मंगलकामना है।’
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal