Wednesday , November 13 2024

रामलीला के कलाकारों एवं कार्यकर्ताओं को किया पुरस्कृत



लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पर्वतीय महापरिषद भवन, गोमती नगर विस्तार में 17 से 19 अक्टूबर तक हुए तीन दिवसीय रामलीला में 60 से अधिक कलाकारों एवं अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था।
रविवार को पर्वतीय महापरिषद भवन में पुरस्कार वितरण आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित वरिष्ठ जनों ने कार्यकर्ताओं एवं कलाकारों की श्रेष्ठ रामलीला मंचन के लिए प्रशंसा की तथा पुनः नये जोश के साथ अगले वर्ष रामलीला करने का संकल्प लिया।


इस अवसर पर मुख्य संरक्षक टीएस मनराल, अध्यक्ष गोविन्द सिंह बोरा, संरक्षक प्रो. आरसी पन्त, गोपाल दत्त गरवाल, हरीश काण्डपाल, पीसी पन्त, टीडी पपनै, एसबी बोस, गिरीश चन्द्र कोठारी, महेंद्र पन्त, देवेन्द्र मिश्रा, बीसी खर्कवाल, ख्याली सिंह कड़ाकोटी, कमल सिंह नेगी, नरेंद्र सिंह फर्त्याल, त्रिभुवन सिंह बोरा, हरीश चंद्र जोशी, पूरन सिंह बिष्ट, बसंत बल्लभ भट्ट, हेमंत सिंह गड़िया, शंकर पाण्डेय, सुधीर पंत, आनंद सिंह कपकोटी, तारा दत्त काण्डपाल, हुकुम सिंह रावत, केएस बोरा, जगत सिंह कार्की, मनीष उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, नवीन जोशी, भारती काण्डपाल, राधिका बोरा, दमयंती नेगी भी उपस्थित थे।