Thursday , November 7 2024

Fun उत्सव सेलिब्रेशन में करें खरीदारी, जीते सोने का सिक्का

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ के वन स्टॉप शॉपिंग डेस्टिनेशन फन रिपब्लिक मॉल जोकि सबसे प्रतिष्ठित मॉल है। इस फेस्टिव सीजन लखनवाइट्स के पास सोने का सिक्का जीतने का मौका है। जिसमे 27 से 31 अक्टूबर तक शॉप एंड विन के अंतर्गत प्रत्येक दिन पांच हजार या उससे ऊपर की शॉपिंग करने वाले एक लकी विनर को 1 ग्राम सोने का सिक्का मिलेगा। जबकि 5 टॉप शॉपर्स विजेताओं को प्रतिदिन तय (अश्योर्ड) गिफ्ट हैंपर मिलेगा।

फन रिपब्लिक मॉल में फन उत्सव शुरू होने बाद से अब तक 50 से ज्यादा लकी विजेताओं ने गिफ्ट हैंपर अपने नाम किये हैं। जिसमे स्मार्टवॉच, स्पीकर, ब्लूटूथ बैगपैक इत्यादि शामिल हैं। गौरतलब है कि हाल ही में 19 अक्टूबर को 20 फीट ऊंची लगभग 500 किलो की 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए फन रिपब्लिक मॉल का नाम एशिया एवं इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। जिसके बाद फन उत्सव में फन का जायका और बढ़ गया है।

फन रिपब्लिक मॉल की मार्केटिंग मैनेजर प्रीति पांडे ने बताया कि फन उत्सव फेस्टिवल लखनवाइट्स की दीवाली का मजा दोगुना कर रहा है। जिस तरह का ग्राहकों में खरीदारी के लिए जोश दिख रहा है, उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्राहकों को फन उत्सव कितना पसंद आ रहा है। 27 से 31 अक्टूबर के बीच में खरीदारी करने वाले एक मेगा विजेता को प्रतिदिन एक ग्राम सोने का सिक्का मिलेगा।