लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम में आयोजित दो दिवसीय अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिताओं का शनिवार को समापन हो गया। ‘द जूनियर प्लेट फाॅम’ के नाम से संबोधित इस कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से पाॅ॑च तक के बच्चों ने प्रतिभागिता ली।
विद्यालय की प्रधानाचार्या नीरू भास्कर ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बच्चों ने मां सरस्वती वंदना के साथ ही विविध राज्यों के लोक नृत्य को प्रस्तुत किया। कक्षा 5 के छात्रों ने नारी सशक्तिकरण पर प्रभावशाली मूक अभिनय प्रस्तुत किया। विद्यालय की प्रमुख छात्रा (हेड गर्ल) और प्रमुख छात्र (हेड बॉय) ने विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं के बारे में बताया।
विद्यालय के प्रतिनिधि छात्रों द्वारा आए हुए विद्यालय के प्रमुखों से जीत का जज़्बा रखने वाले प्रश्नों को पूछा गया और वैसे ही उत्तर मिले। प्रत्येक विद्यालय जीत का परचम फहराने को तैयार था।
दो चरणों में हुई 22 प्रतियोगिताओं में 20 विद्यालयों ने भाग लिया। प्रथम चरण में नुक्कड़ नाटक, मेरी कहानी कठपुतली की जुबानी, आशु भाषण, सलाद सजावट, जूनियर स्क्रैच कोडिंग चैलेंज, पोस्टर बनाना, 50 मीटर होपला दौड़, 100 मीटर दौड़ रही। द्वितीय चरण में मिले सुर मेरा तुम्हारा संगीत प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, कोलाज मेकिंग, 200 मीटर दौड़, क्रिकेट लंबी कूद, भाषण प्रतियोगिताएं हुई।
समापन समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्या नीरू भास्कर ने आगंतुकों को संबोधित करते हुए उनका धन्यवाद किया। प्री प्राइमरी के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक तथा नृत्य प्रदर्शन और अंत में पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न किया गया।जिसमें विजेता विद्यालय स्टडी हॉल गोमती नगर तथा प्रथम रनर अप विद्यालय डीपीएस गोमती नगर रहा।