लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जल कल विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक में महापौर ने आगामी त्योहार में आम जनमानस को शुद्ध पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करवाने और सीवर की समस्याओं से निजात दिलवाने इत्यादि विपरीत परिस्थितियों के लिए पूर्ण रूप से तैयार रहने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान महापौर ने समाचारों में प्रकाशित ख़बरों की भी समीक्षा की और प्रकाशित ख़बरों का तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच कर समस्याओं को निस्तारित करने के लिए आदेशित किया।
समीक्षा बैठक में अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, महाप्रबंधक जलकल कुलदीप सिंह, शैलेन्द्र वर्मा, और जल कल के समस्त अधिशासी अभियंता मौजूद रहे।